#BOBTurns115
दशकों की निरंतर वृद्धि
वर्षों की अर्जित समृद्धि
हमारी सफलता का आधार है, वर्षों का आपका अटूट विश्वास.
बड़ौदा के महाराजा श्रीमंत सयाजीराव गायकवाड़ ने 20 जुलाई, 1908 को गुजरात की बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की. इस वर्ष हम अपने 115 वें स्थापना दिवस का आयोजन कर रहे हैं और हमारे पास इस शानदार यात्रा का जश्न मनाने एवं इसकी मधुर स्मृतियों को संजोए रखने के अनेक कारण हैं. हमने # BOB TURNS 115 की यात्रा के रूप में एक लंबा सफर तय किया है और इस दौरान आप निरंतर हमारे हमसफर बने रहे हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का 115वां स्थापना दिवस हमारी गौरवशाली यात्रा का एक और स्वर्णिम मीलस्तंभ है. यह केवल बैंक की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है बल्कि आपके स्नेह और विश्वास का भी उत्सव है. भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम सदैव आपको अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर आपके जीवन को समृद्ध बनाएं.
अभिनव डिजिटल उत्पादों और सेवाओं, भविष्योन्मुख तकनीकों, अनुकूलित समाधानों से लेकर बॉब वर्ल्ड जैसे सुपर ऐप के माध्यम से आपका बैंक विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव को आपकी अंगुलियों में समेट दिया है.
आज, इस यात्रा का हमसफर बनने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं क्योंकि यह सब आपके कारण ही संभव हो पाया है.
On this occasion, we are conducting an exciting contest '#TechSeDilTak story contest'. To participate in #TechSeDilTak story contest please "Click Here".
महत्वपूर्ण मीलस्तंभ
1908
- बड़ौदा के महाराजा सर सयाजीराव गायकवाड़ - III द्वारा बड़ौदा में बैंक की स्थापना की गई.
- प्रथम शाखा मांडवी, बड़ौदा.
1918
बम्बई में पहली शाखा.
1937
कलकत्ता में पहली शाखा
1949
दिल्ली में पहली शाखा1953
मोम्बासा, केन्या में पहली विदेशी शाखा1957
लंदन, यूनाइटेड किंगडम में अपने परिचालन की स्थापना1964
मोबाइल शाखाओं की स्थापना करने वाला भारत का पहला बैंक.
1968
कृषि वित्त विभाग की स्थापना1969
बैंकों का राष्ट्रीयकरण. ‘द बैंक ऑफ बड़ौदा लिमि.’ बन गया ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’1976
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी), उत्तर प्रदेश के रायबरेली में खोला गया.
1981
कुल जमाराशियों, स्वामित्व की निधि तथा निवल लाभ के मामले में राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
1985
- परिचालन के कंप्यूटरीकरण एवं मशीनीकरण की शुरुआत.
- बॉब कार्ड की शुरुआत.
1996
इक्विटी शेयरों के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से पूंजी बाजार को टैप करने वाले पहले राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक
2001
अत्याधुनिक विशिष्ट एकीकृत ट्रेजरी शाखा (एसआईटीबी) की स्थापना.
2002
मुंबई में बांद्रा – कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भव्य बड़ौदा कॉर्पोरेट सेंटर निर्माण के पश्चात अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय को स्थानांतरित कर दिया.
2003
ग्रामीण युवाओं के प्रशिक्षण के लिए विशेष संस्थान - बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की शुरुआत.
2005
- नई कॉर्पोरेट पहचान – बड़ौदा सन को लॉन्च किया
- श्री राहुल द्रविड़ को ब्रांड एंबेसडर के रुप में नियुक्त किया गया.
- तकनीकी पार्टनर के रुप में हेवलेट पैकर्ड के साथ करार पर हस्ताक्षर किए.
- अत्याधुनिक वैश्विक डाटा सेंटर का निर्माण.
2006
- असेंबली लाइन उत्पादन सिद्धांत - अभिनव बिक्री और वितरण मॉडल के आधार पर निर्मित भारत की पहली रिटेल ऋण फैक्ट्री की स्थापना.
- कोर बैंकिंग समाधान एवं इंटरनेट बैंकिंग की शुरुआत.
- असेंबली लाइन उत्पादन सिद्धांत - अभिनव बिक्री और वितरण मॉडल के आधार पर निर्मित भारत की पहली रिटेल ऋण फैक्ट्री की स्थापना.
2007
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शताब्दी समारोह.
- बैंक द्वारा युवाओं को समर्पित भारत की पहली जनरल-नेक्स्ट शाखा की स्थापना, "हाई-टेक और हाई-टच" का अनूठा संमिश्रण.
- 24 घंटे इंटरकनेक्टेड एटीएम नेटवर्क.
- कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्वों के अनुसरण में बड़ौदा ग्रामीण परामर्श केंद्र (बीजीपीके) की स्थापना.
- इटली के पायनियर निवेश के साथ म्यूचुअल फंड के लिए "बड़ौदा पायनियर एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड" संयुक्त उद्यम की स्थापना.
2007-08
100 वर्ष "युवा" संगठन – स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उत्सव मनाया गया
2008-09
- "बड़ौदा नेक्स्ट" - अत्याधुनिक, सीधे दिल से बैंकिंग तकनीकी समाधान की शुरुआत की गई.
2009
- कोर बैंकिंग समाधान का 100% कार्यान्वयन - "किसी भी समय कहीं से भी बैंकिंग" सुविधा (घरेलू)
- बैंक के बीपीआर प्रोजेक्ट को आरंभ किया गया - बीपीआर और संगठनात्मक पुर्नसंरचना तथा शाखाओं का आधुनिकीकरण सहित "प्रोजेक्ट - नवनिर्माण".
- लीगल एंड जनरल ऑफ यूके और आंध्रा बैंक के साथ जीवन बीमा के लिए "इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड" संयुक्त उद्यम की स्थापना.
2010
वैकल्पिक डिलीवरी चैनलों के बढ़ते उपयोग को बढ़ाने के लिए ब्रांड मेसकॉट 'स्टिकमैन' को लॉन्च किया गया.2011
- मोबाइल फोन का उपयोग करके बैंकिंग लेनदेन के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा "बड़ौदा एम-कनेक्ट" लॉन्च किया गया.
- 3500+ शाखाओं का वैश्विक नेटवर्क और 1700+ नेटवर्क वाले एटीएम जो सर्व समावेशी "किसी भी समय कहीं से भी बैंकिंग" प्रदान करते हैं.
2013
- दुबई में 100वीं विदेशी शाखा का उद्घाटन.
- प्रारंभिक कृषि ऋण फैक्टरी की शुरूआत.
- एक स्थान पर विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं को शामिल करते हुए 24 x 7 बैंकिंग की ई-लॉबी कंसेप्ट का शुभारंभ.
2014
- बड़ौदा आदर्श ग्रामीण शाखा - ग्राम वासियों को शामिल करने के लिए अभिनव ग्रामीण शाखा अवधारणा, का शुभारंभ किया गया,
- डोर स्टेप बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ किया गया.
- ब्रांड मेसकॉट के रूप में: बॉब मित्र - दोस्त जिस पर आप भरोसा कर सकते है.
- 25000 से अधिक ग्राहक टच प्वाइंट (5000+ शाखाएं, 6250+ एटीएम. 25 देश)
2016
- "सोशल मीडिया - फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब प्लैटफॉर्म पर उपस्थिति.
- नवोदय परियोजना के साथ बिजनेस प्रोसेस ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत
- फीफा 10-17 विश्व कप का पहला राष्ट्रीय समर्थक"
2017
- सप्लाई चेन फाइनांस की शुरुआत.
- डिजी नेक्स्ट-नकदी प्रबंधन सेवाओं का शुभारंभ.
- "इंस्टाग्राम" प्लेटफ़ॉर्म पर बैंक की उपस्थिति का शुभारंभ.
- बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत (ब्रांड प्रचारक) की ऑन-बोर्डिंग.
2018
- बड़ौदा किसान ऐप का शुभारंभ.
- "बड़ौदा रेडियंस" - प्रीमियम बैंकिंग सेवाओं का शुभारंभ.
- "लिंक्ड इन" प्लेटफ़ॉर्म पर बैंक की उपस्थिति का शुभारंभ.
2019
- बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक का पहला त्रिपक्षीय समामेलन.

2020
- "बॉब नाउ" - भविष्य के बैंक का निर्माण करने के लिए रुपांतरण प्रोजेक्ट.
2021
- "बॉब वर्ल्ड" का शुभारंभ..
- "वेबसाइट केंद्रीकरण" प्रोजेक्ट का शुभारंभ.
- आरंभ से अंत तक वीडियो केवाईसी आधारित ऑनलाइन खाता खोलने का शुभारंभ.
2022
- सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा (ब्रांड प्रचारक) की ऑनबोर्डिंग.
- भारतीय बैंक संघ से लगातार दूसरी बार 'द बेस्ट टेक्नोलॉजी बैंक' पुरस्कार के विजेता.
- ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट द्वारा "उत्तम कार्यस्थल®" के रूप में प्रमाणित.
- "कोरा" प्लेटफ़ॉर्म पर बैंक की उपस्थिति का शुभारंभ.
- 21 मई, 2022 को हमारी 'नैतिक आचरण संहिता' का शुभारंभ किया गया.

मोबाइल सुपर एप

नैतिकता : दीर्घकालिक विकास व स्थिरता का आधार

वित्तीय समावेशन

बैंक ऑफ बड़ौदा को उत्तम कार्यस्थल की मान्यता दी गई
Social Media Gallery



