चालू खाता ग्राहकों की डिजिटल ऑनबोर्डिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ स्मार्ट तरीके से बैंकिंग करें
बॉब वर्ल्ड टैब
“बॉब वर्ल्ड टैब” प्रमुख रूप से एक संबंध आधारित मोबिलिटी प्लेटफार्म है जो कि शाखा व बैंक स्तर पर प्रयोक्ताओं के लिए निर्बाध रूप से कासा आधार का विस्तार करने में सहायक होता है. इसके अंतर्गत विभिन्न डिजिटल उत्पाद भी ऑफर किए गए है जो कि पेपरवर्क से दूर हटकर ग्राहकों के बचत और चालू जमा खाता खोलने में पूर्णत: डिजिटाइजेशन को सुनिश्चित करता है ताकि बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके.
वर्तमान में टैब बैंकिंग के माध्यम से बचत बैंक की 17 योजनाओं से संबंधित खाते खोले जा रहे हैं :
क्रम सं. | योजना का नाम | योजना कोड |
---|---|---|
1 | बड़ौदा एडवांटेज एसबी जेन | SB 101 |
2 | बड़ौदा एडवांटेज पेंशन खाता | SB 114 |
3 | बड़ौदा सुपर बचत | SB 117 |
4 | बड़ौदा सेंटीनरी बचत | SB 125 |
5 | बड़ौदा बचत मित्र | SB 128 |
6 | बड़ौदा जीवन सुरक्षा | SB 134 |
7 | बड़ौदा चैम्प | SB 156 |
8 | बड़ौदा प्लैटिनम | SB 171 |
9 | बड़ौदा सैलरी क्लासिक | SB 174 |
10 | बड़ौदा सैलरी सुपर | SB 175 |
11 | बड़ौदा सैलरी प्रीमियम | SB 176 |
12 | बड़ौदा सैलरी प्रीवीलेज | SB 177 |
13 | बड़ौदा वरिष्ठ नागरिक प्रिविलेज | SB 180 |
14 | बड़ौदा महिला शक्ति | SB 181 |
15 | बड़ौदा जीवन निधि योजना | SB 184 |
16 | बड़ौदा रक्षा वेतन पैकेज | SB 186 |
17 | बड़ौदा गृह ऋण संबद्ध एसबी खाता | SB-152 |
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निरंतर नवोन्मेषी डिजिटल उत्पादों के लिए प्रयास किया जा रहा है और बैंक की इस रूपांतरण यात्रा के अंतर्गत ही चालू खाते खोले जा रहे हैं. वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बॉब वर्ल्ड टैब के माध्यम से त्वरित रूप से खाता खोलने के लिए टैबलेट के माध्यम से अपने ग्राहकों की ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया को डिजिटाइज करना आरंभ किया गया है. इसका उद्देश्य पारंपरिक चैनलों पर बेहतर बैंकिंग अनुभव और ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को सरल बनाना है. यह सुविधा ग्राहकों के लिए एकल स्वामित्व, वैयक्तिक एवं गैर-वैयक्तिक तथा साझेदारी के अंतर्गत खाता खोलने के लिए उपलब्ध है.
वर्तमान में टैब बैंकिंग के जरिए निम्न 5 योजनाओं के अंतर्गत चालू खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है :
क्रम सं. | योजना का नाम | योजना कोड |
---|---|---|
1 | बड़ौदा एडवांटेज चालू खाता | CA101 |
2 | बड़ौदा प्रीमियम प्रिविलेज चालू खाता | CA107 |
3 | बड़ौदा प्रीमियम चालू खाता | CA108 |
4 | बड़ौदा डिस्ट्रिक्ट सहकारी दूध खाता | CA123 |
5 | बड़ौदा लघु कारोबार खाता | CA124 |
इसके अतिरिक्त टैब बैंकिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह खाते के रूप में बचत जमा गैर वैयक्तिक खाते भी खोले जा सकते हैं:
हमारे बैंक ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बचत खाते को टैब बैंकिंग-बॉब वर्ल्ड टैब के माध्यम से डिजिटल रूप से खोलने की शुरुआत की है. हमारा बैंक टैबलेट के माध्यम से अपने एसएचजी खाते की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को डिजिटाइस करने में अग्रणी रहा है . “एसएचजी खाता खोलना” डिजिटल रूपांतरण की यात्रा का ही एक भाग है जो बाद में एसएचजी के लिए क्रेडिट लिंकेज की सुविधा प्रदान करेगा जिसके लिए भारत सरकार (दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन DAY-NRLM के अंतर्गत) द्वारा काफी जोर दिया जा रहा है.
वर्तमान में टैब बैंकिंग के माध्यम से निम्न सेवाएं प्रदान की जा रही है :
- इंटरनेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- व्यक्तिगत डेबिट कार्ड
- व्यक्तिगत चेक बुक
- एसएमएस अलर्ट
- यूपीआई/वीपीए/एक्यू आर जारी करना
- फास्टैग जारी करना
- क्रेडिट कार्ड जारी करना
अभी हाल के वर्षों के दौरान टैब बैंकिंग इसके उपयोग में आसान तथा सहज होने के कारण शाखाओं एवं ग्राहकों के लिए सबसे पसंदीदा चैनल के रूप में उभर कर सामने आया है.
निकट भविष्य में और भी अनेक उत्पादों को इसके अंतर्गत लाया जाएगा जिसे निम्न अनुसार अभिव्यक्त किया जा सकता है.
- कंपनियों के लिए चालू खाता खोलना
- व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
- इंडिया फ़र्स्ट के माध्यम से जीवन बीमा का ऑफर देना.
- सरकारी कारोबार संबंधी उत्पाद जैसे एसएसए (सुकन्या समृद्धि खाता) एवं एपीवाई (अटल पेंशन योजना) संबंधित खाता खोलना
टैब बैंकिंग का प्लेटफार्म ग्राहकों को अपनी सुविधा से खाता खोलने तथा इनके त्वरित एक्टिवेशन कराने की सुविधा प्रदान करता है.
ग्राहक अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं और बॉब वर्ल्ड टैब बैंकिंग के माध्यम से अपने बचत/ चालू खाता खोलकर बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं.