चालू खाता ग्राहकों की डिजिटल ऑनबोर्डिंग


बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ स्मार्ट तरीके से बैंकिंग करें

बॉब वर्ल्ड टैब

“बॉब वर्ल्ड टैब” प्रमुख रूप से एक संबंध आधारित मोबिलिटी प्लेटफार्म है जो कि शाखा व बैंक स्तर पर प्रयोक्ताओं के लिए निर्बाध रूप से कासा आधार का विस्तार करने में सहायक होता है. इसके अंतर्गत विभिन्न डिजिटल उत्पाद भी ऑफर किए गए है जो कि पेपरवर्क से दूर हटकर ग्राहकों के बचत और चालू जमा खाता खोलने में पूर्णत: डिजिटाइजेशन को सुनिश्चित करता है ताकि बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके.


वर्तमान में टैब बैंकिंग के माध्यम से बचत बैंक की 17 योजनाओं से संबंधित खाते खोले जा रहे हैं :
 क्रम सं. योजना का नाम योजना कोड
1 बड़ौदा एडवांटेज एसबी जेन SB 101
2 बड़ौदा एडवांटेज पेंशन खाता SB 114
3 बड़ौदा सुपर बचत SB 117
4 बड़ौदा सेंटीनरी बचत SB 125
5 बड़ौदा बचत मित्र SB 128
6 बड़ौदा जीवन सुरक्षा SB 134
7 बड़ौदा चैम्प SB 156
8 बड़ौदा प्लैटिनम SB 171
9 बड़ौदा सैलरी क्लासिक SB 174
10 बड़ौदा सैलरी सुपर SB 175
11 बड़ौदा सैलरी प्रीमियम SB 176
12 बड़ौदा सैलरी प्रीवीलेज SB 177
13 बड़ौदा वरिष्ठ नागरिक प्रिविलेज SB 180
14 बड़ौदा महिला शक्ति SB 181
15 बड़ौदा जीवन निधि योजना SB 184
16 बड़ौदा रक्षा वेतन पैकेज SB 186
17 बड़ौदा गृह ऋण संबद्ध एसबी खाता SB-152

बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निरंतर नवोन्मेषी डिजिटल उत्पादों के लिए प्रयास किया जा रहा है और बैंक की इस रूपांतरण यात्रा के अंतर्गत ही चालू खाते खोले जा रहे हैं. वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बॉब वर्ल्ड टैब के माध्यम से त्वरित रूप से खाता खोलने के लिए टैबलेट के माध्यम से अपने ग्राहकों की ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया को डिजिटाइज करना आरंभ किया गया है. इसका उद्देश्य पारंपरिक चैनलों पर बेहतर बैंकिंग अनुभव और ग्राहकों के ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को सरल बनाना है. यह सुविधा ग्राहकों के लिए एकल स्वामित्व, वैयक्तिक एवं गैर-वैयक्तिक तथा साझेदारी के अंतर्गत खाता खोलने के लिए उपलब्ध है.


वर्तमान में टैब बैंकिंग के जरिए निम्न 5 योजनाओं के अंतर्गत चालू खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है :
क्रम सं. योजना का नाम योजना कोड
1 बड़ौदा एडवांटेज चालू खाता CA101
2 बड़ौदा प्रीमियम प्रिविलेज चालू खाता CA107
3 बड़ौदा प्रीमियम चालू खाता CA108
4 बड़ौदा डिस्ट्रिक्ट सहकारी दूध खाता CA123
5 बड़ौदा लघु कारोबार खाता CA124

इसके अतिरिक्त टैब बैंकिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह खाते के रूप में बचत जमा गैर वैयक्तिक खाते भी खोले जा सकते हैं:

हमारे बैंक ने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बचत खाते को टैब बैंकिंग-बॉब वर्ल्ड टैब के माध्यम से डिजिटल रूप से खोलने की शुरुआत की है. हमारा बैंक टैबलेट के माध्यम से अपने एसएचजी खाते की ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को डिजिटाइस करने में अग्रणी रहा है . “एसएचजी खाता खोलना” डिजिटल रूपांतरण की यात्रा का ही एक भाग है जो बाद में एसएचजी के लिए क्रेडिट लिंकेज की सुविधा प्रदान करेगा जिसके लिए भारत सरकार (दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन DAY-NRLM के अंतर्गत) द्वारा काफी जोर दिया जा रहा है.

वर्तमान में टैब बैंकिंग के माध्यम से निम्न सेवाएं प्रदान की जा रही है :

  • इंटरनेट बैंकिंग
  • मोबाइल बैंकिंग
  • व्यक्तिगत डेबिट कार्ड
  • व्यक्तिगत चेक बुक
  • एसएमएस अलर्ट
  • यूपीआई/वीपीए/एक्यू आर जारी करना
  • फास्टैग जारी करना
  • क्रेडिट कार्ड जारी करना

अभी हाल के वर्षों के दौरान टैब बैंकिंग इसके उपयोग में आसान तथा सहज होने के कारण शाखाओं एवं ग्राहकों के लिए सबसे पसंदीदा चैनल के रूप में उभर कर सामने आया है.

निकट भविष्य में और भी अनेक उत्पादों को इसके अंतर्गत लाया जाएगा जिसे निम्न अनुसार अभिव्यक्त किया जा सकता है.

  • कंपनियों के लिए चालू खाता खोलना
  • व्हाट्सएप बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
  • इंडिया फ़र्स्ट के माध्यम से जीवन बीमा का ऑफर देना.
  • सरकारी कारोबार संबंधी उत्पाद जैसे एसएसए (सुकन्या समृद्धि खाता) एवं एपीवाई (अटल पेंशन योजना) संबंधित खाता खोलना

टैब बैंकिंग का प्लेटफार्म ग्राहकों को अपनी सुविधा से खाता खोलने तथा इनके त्वरित एक्टिवेशन कराने की सुविधा प्रदान करता है.

ग्राहक अपनी नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं और बॉब वर्ल्ड टैब बैंकिंग के माध्यम से अपने बचत/ चालू खाता खोलकर बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

This is to inform you that by clicking on continue, you will be leaving our website and entering the website/Microsite operated by Insurance tie up partner. This link is provided on our Bank’s website for customer convenience and Bank of Baroda does not own or control of this website, and is not responsible for its contents. The Website/Microsite is fully owned & Maintained by Insurance tie up partner.


The use of any of the Insurance’s tie up partners website is subject to the terms of use and other terms and guidelines, if any, contained within tie up partners website.


Proceed to the website


Thank you for visiting www.bankofbaroda.in

X
We use cookies (and similar tools) to enhance your experience on our website. To learn more on our cookie policy, Privacy Policy and Terms & Conditions please click here. By continuing to browse this website, you consent to our use of cookies and agree to the Privacy Policy and Terms & Conditions.