उत्तम रिटर्न एवं शून्य क्रेडिट जोखिम निवेश विकल्प के साथ अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं.
फ्लोटिंग दर बचत बॉण्ड
- निवेश के लिए पात्रता :
- भारत में रहने वाले व्यक्ति, उनकी व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार, अथवा संयुक्त रूप से व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार अथवा या किसी एक या उत्तरजीवी आधार पर व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार अथवा माता/पिता / कानूनी अभिभावक के रूप में नाबालिग की ओर से
- हिंदू अविभाजित परिवार
- बॉण्ड में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- आय-कर : आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत इस बॉण्ड पर प्राप्त ब्याज बॉण्डधारक की कर स्थिति के अनुरूप कर योग्य होगा.
- बॉण्ड न्यूनतम राशि रु. - 1,000/- (अंकित मूल्य) व इसके गुणकों में जारी किए जाएंगे. तदनुसार, प्रति रु. 1,000/- (सांकेतिक) अंकित मूल्य का निर्गम मूल्य 1,000/- रुपये होगा.
- नामांकन की सुविधा उपलब्ध है.
बांड की ब्याज दर 1 जनवरी, 2021 से शुरू करते हुए अर्धवार्षिक (कूपन भुगतान तिथि के साथ संबद्ध) रूप से रिसेट की जाएगी एवं तत्पश्चात संबंधित एनएससी दर से (+) 35 बीपीएस के विस्तार सहित प्रत्येक 1 जुलाई एवं 1 जनवरी को और लागू राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) की दर से संबद्ध होगी / आंकी जाएगी.
दिनांक 01 जनवरी, 2022 से 30 जून, 2022 की अवधि के लिए और दिनांक 01 जुलाई, 2022 को देय एफआरएसबी 2020 (टी) की कूपन दर 7.15%, (6.80% + 0.35% = 7.15%) पिछले छमाही से अपरिवर्तित है.
बाण्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर किसी निवेशक के लेजर खाते (बीएलए) में जमा किए गए बॉन्ड इसके नामिती(यों) के कानूनी उत्तराधिकारी के अतिरिक्त किसी के लिए भी हस्तांतरणीय नहीं होंगे.
बॉण्ड पर ब्याज (30 जून और 31 दिसंबर तक के) का भुगतान छमाही अंतराल पर किया जाएगा.
समय-समय पर बांड पर ब्याज का भुगतान करते समय स्रोत पर कर कटौती की जाएगी और इसे सरकारी खाते में जमा किया जाएगा.
यह बॉन्ड द्वितीयक बाजार में कारोबार योग्य नहीं होंगे तथा बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से ऋण प्राप्त करने हेतु संपार्श्विक के रूप में पात्र नहीं होंगे.
बॉण्ड जारी होने की तारीख से 7 (सात) वर्ष की समाप्ति पर इसकी अदायगी हो जाएगी.
60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तिगत निवेशकों को परिपक्वता पूर्व भुगतान की अनुमति होगी.
यह बॉण्ड निम्न लोगों द्वारा लिया जा सकता है :-
क्या आपको सहायता की आवश्यकता है?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.