आधार सेवा केंद्र(आधार केंद्र)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारत भर में अपनी नामित शाखाओं में आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र की शुरूआत की है. आधार नामांकन और अपडेशन के लिए निवासी इन शाखाओं में जा सकते हैं. इन आधार सेवाओं का आसानी से लाभ उठाएं.
- नया आधार पंजीकरण
- आधार कार्ड में अपने नाम, जन्म तिथि, लिंग, संबंधित विवरण, पता, फोटोग्राफ, बायोमेट्रिक, मोबाईल नं एवं ई मेल को अपडेट करें
- अपना आधार ढूंढें और प्रिंट करें
- 5 और 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है
अन्य लिंक
- नजदीकी बॉब आधार पंजीकरण एवं अपडेशन केंद्र के लिए यहाँ क्लिक करें
- आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- पंजीकरण हेतु शुल्क की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
- आधार पंजीकरण/सुधार फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- “आधार अपडेशन फॉर्म” डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
यू.आई.ए. डी. आई संपर्क विवरण :
वेबसाइट : www.uidai.gov.in
टोल फ्री नं : 1947
ई मेल : help@uidai.gov.in
Need Assistance?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.