
वीरता एक ऐसा सद्गुण है जो हमें अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहण करते हुए आसन्न खतरे का सामना करने हेतु सशक्त बनाती है. यह एक अत्यंत आवश्यक मूल्य है जिसके लिए असाधारण शक्ति का होना जरूरी है. प्रति वर्ष स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर देश के सर्वाधिक बहादुर बच्चों को उनके साहस व नि: स्वार्थ किए गए कार्यों द्वारा देशवासियों की सेवा करने हेतु सम्मानित किया जाता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे सुप्रसिद्ध लोगों को सलाम करता है जिनके समर्पण व प्रतिबद्धता को सदैव याद किया जाएगा. श्री आलोक चंद्र को बैंक ऑफ बड़ौदा, अरवल के शाखा प्रबंधक रहने के दौरान हुई धनराशि के कथित गबन के मामले में पुलिस की मदद करने के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई. ईमानदारी एवं साहस के साथ सेवा करते हुए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान कर दिया. उनके द्वारा किए गए बहादुरी के इस कार्य को याद रखने के लिए बड़ौदा आलोक चंद्र वीरता पुरस्कार ऐसे बड़ौदियन को प्रदान किया जाता है जिन्होंने बैंक की सेवा के दौरान अकल्पनीय साहस का परिचय दिया है.
वर्ष | पुरस्कार विजेता कर्मचारी का नाम | संक्षिप्त विवरण |
---|---|---|
वित्त वर्ष 2017-18 | श्री वेद प्रकाश चावला | वित्त वर्ष 2017-18 श्री वेद प्रकाश चावला श्री चावला के चाकू दिखाकर की जाने वाली डकैती की घटना को रोकने के लिए अनुकरणीय साहस का परिचय दिया. इस घटना के दौरान उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधी को तेजी से धकेल दिया और पुलिस के आने तक चोर को चैनल की गेट को अंदर बंद करके रखा. |
वित्त वर्ष 2018-19 | स्व. श्री करण सिंह नेगी | वित्त वर्ष 2018-19 स्व. श्री करण सिंह नेगी श्री करण सिंह नेगी ने दिनांक 18.06.2019 को पराक्रम प्रदर्शित करते हुए हमारी निंबोल शाखा में किए जाने वाले लूट के प्रयास को विफल कर दिया. घटना के दौरान किसी डकैत ने श्री करण सिंह नेगी पर गोली चलाई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और सेवा के दौरान उन्होंने अपनी जान दे दी. |
वित्त वर्ष 2019-20 | श्री रावल प्रग्नेश कुमार कनुभाई | दिनांक 20.02.2020 को हमारी महेंद्रनगर शाखा में 6 हथियारों से लैस लुटेरे आग्नेयास्त्र सहित शाखा में आ गए. उनमें से 2 व्यक्तियों ने कैशियर को बंदूक दिखाकर नकद राशि ले ली और 1 लुटेरे ने श्री रावल को पूरी तरह से लोड बंदूक दिखाकर घटना के सबूत को मिटाने के लिए सीसीटीवी डीवीआर को सुरक्षित रूप से बचा लिया जिससे लुटेरों की गिरफ्तारी और शाखा से लूटी गई रु.6.09 लाख की वसूली में काफी मद्द मिली. . |
वित्त वर्ष 2020-21 | श्री पवन कुमार सेट्टी | श्री सेट्टी की नानी बेदवान शाखा में तैनाती के दौरान दिनांक 03.02.2021 को उन पर 2 अपराधियों द्वारा घात लगाकर हमला करके उनसे शाखा की चाबियां छीनने का प्रयास किया गया. श्री सेट्टी ने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह किए बगैर शाखा की चाबी की रक्षा कर अपने साहसिक और बहादुरीपूर्ण कार्यों से न केवल संभावित नुकसान से बचाया बल्कि हमारे ग्राहक हितों की भी सुरक्षा की. |