चयनित लोगों के लिए सुविधाजनक बैंकिंग समाधान

हमारे विविध बड़ौदा बचत खातों का लाभ लें.

  • लाभ
  • विशेषताएं
  • आवश्यक दस्तावेज़
  • ब्याज दर और प्रभार
  • सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता : लाभ

बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता : विशेषताएं

Sr.

Parameters

features

1.  

Eligible Clients

All Resident Individuals (except Minors) eligible to open Account as per Bank’s extant guidelines.

Staff are also Allowed to open Account in this Scheme.

2.  

Target Group

The product is ideally suited for all individuals viz. salaried class people, businessmen, self-employed, professionals, business executives, high net worth individuals, housewives etc.

3.  

Eligible Branches

All branches

4.  

Eligibility Criteria

Minors not allowed

5.  

KYC documents

Applicable documents for opening Savings account as per extant guidelines

6.  

Mode of Operation

1. Singly

2. Jointly by

a. any one or more of the survivors

b. Either or anyone or more of them or the survivors jointly, or survivors.

c. former or survivor  

d. latter or survivor

Subject to condition   that   the   Second / First   named   Account Holder respectively, will be entitled to the balance lying in the Account only on the Death of the Former / Latter Account Holder.

7.  

Minimum Monthly Average Balance (MAB)

Rs. 1.00 Lakh

8.  

Charges for non- maintenance of minimum MAB

6% of actual shortfall amount on a monthly basis, subject to Max. Rs. 334/- & Min. Rs. 50/-

9.  

Maximum Balance in Account

There is no ceiling on the amount deposited / held in the account.

However, in the accounts of minors of age between 10 years and 14 years maximum amount that can be kept in the account is Rs.1.00 Lakh.

10.   

Ledger Folio / Transaction Charges

Free

11.   

Cheque books

Unlimited Free for Personal use

12.   

Debit Card Variant

VISA Platinum EMV Chip Debit Card

13.   

Debit Card Issuance / Renewal Charges

Lifetime Free

14.   

No. of Free Transactions on Bank of Baroda ATMs (ONUS)

Please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

15.   

Number of Free OFFUS ATM transactions

 

Please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

16.   

Locker Charges

10% Discount in Annual Locker Charges (Small and Medium applicable only for 1 Locker)

 

(Only 1 Discount is available to Customers i.e. Discount cannot be clubbed with any other discount such -3-year advance Rental Discount, Staff Discount etc.) Discount available only on locker rental charges paid annually per year.

Safe deposit lockers subject to availability will be allotted on priority basis to the Platinum Customers.

17.   

Cash Handling Charges

Base Branch

Unlimited Free Cash Deposits

18.   

Cash Handling Charges

Non-Base Branch

 

Free Cash deposit – Rs 1.00 Lakh per day

For Cash Deposit above this limit, please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

19.   

Cash withdrawal

(Local Non-Base and Outstation Branch)

Please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

20.   

NEFT/RTGS/IMPS (outward and inward) through Branch Channel with cheque.

Unlimited Free

21.   

NEFT / RTGS / IMPS (outward and inward) through Online Channel

Unlimited Free

22.   

Waiver on Demat AMC

Demat AMC is Free for Platinum Customer, subject to maintenance of QAB as per Scheme Norms

23.   

Discount on issuance of Travel and Gift card

50% Discount on issuance charges

24.   

Scheme Code Transfer to bob Platinum SB A/c

Allowed, Subject to undertaking to maintain QAB as per Product Requirements.

25.   

Scheme Code Transfer

Transfer from bob Platinum SB Account to another scheme is allowed, subject to T & C of Target Scheme.

26.   

Credit Card facility

Subject to Credit underwriting policies of BOB Financial Solutions Ltd

27.   

SMS Alert

Unlimited Free

28.   

Mobile / Internet Banking

As per Bank’s extant guidelines for issuing the facilities.

29.   

Closure of Account and Charges

 

Please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

30.   

Passbook

Free first passbook to be issued at branch.

 

Subsequent issuance chargeable as per the extant guidelines of Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

31.   

Interest Calculation and Payment

Interest is calculated on daily product basis and credited to accounts quarterly.

For Latest Interest rate of Savings Deposits, Please refer to  https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/deposits-interest-rates

 

For this purpose, Bank’s quarters are May-July, August-October, November-January and February-April. Interest is credited to the account within 15 days of end of quarter with Value date effect as of 1st day of the month.

32.   

Nomination facility

Allowed as per Bank’s extant guidelines.

Please refer to Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

33.   

Sweep Facility

Allowed

34.   

Sweep Parameters

Scheme Code

TD180

Sweep minimum threshold

2,00,000

FFD Period

181 Days

Sweep out in Multiple

10,000

Sweep in multiple

1,000

Premature Penalty

Applicable as per Bank’s extant guidelines

Additional ROI

As per Bank’s extant guidelines

Sweep Frequency

Weekly (Monday)

35.   

Collection of outstation cheque

v  Immediate credit of outstation cheques upto Rs. 50,000/-

v  All up-country cheques up to Rs. 50,000/- drawn in favour of the customer and deposited for collection can be immediately credited to the account as per Bank’s norms except the requirement of satisfactory conduct of account for the last six months.

v  This facility is not free and usual service charges are to be levied as stipulated for collection of outstation Cheques / Instruments favouring the customer.

v  Maximum outstanding at any point of time under this facility is not to exceed Rs. 50,000/-. However, there is no annual cap.

36.   

Account Closure Charges

Presently, Rs. 1,000/- plus GST if account is closed after 14 days but within 1 year of the first customer induced transaction.

 

As per the extant Guidelines of the bank for Saving bank account detailed in Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

37.   

Other Terms & Conditions

1. Inter SOL cash payments to third parties are not permissible

2. Maximum Rs. 50,000/- Per day per transaction limit is fixed for cash withdrawal by account holder by Cheque and Rs. 25,000/- by Withdrawal Slip (Passbook should accompany Withdrawal Slip) from Savings Account without cheque book facility at Non-Base CBS branches irrespective of nature of Accounts.

3. Self-Withdrawal at Base branch is free.

38.   

Other Charges

As per the extant Guidelines of the bank for Saving bank account detailed in Bank’s latest Service Charges Schedules available at

https://www.bankofbaroda.in/interest-rate-and-service-charges/service-charges

बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता : आवश्यक दस्तावेज़

खाता खोलने के लिए मान्य केवाईसी दस्तावेजों की सूची
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खाता खोलते समय स्थायी खाता संख्या (पैन) / फॉर्म 60 अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए.
व्यक्तियों के खातों के लिए आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ (ओवीडी)
  • पासपोर्ट
  • फोटो सहित ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार नंबर होने का प्रमाण
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
  • राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड.
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पता का विवरण हो.
डीम्ड आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज, ओवीडी में वर्तमान / अद्यतन पता न होने पर(सूची में से कम से कम एक दस्तावेज़ आवश्यक है)
  • किसी भी सेवा प्रदाता का उपयोगिता बिल अर्थात बिजली, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति या नगरपालिका कर रसीद;
  • सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या परिवार पेंशन भुगतान आदेश (PPOs) यदि इसमें पता दर्शाया गया हो;
  • राज्य या केंद्र सरकार के विभागों, वैधानिक या नियामक निकायों, और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थानों और सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा जारी आवास का आबंटन पत्र. इसी प्रकार आधिकारिक आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ लीव व लाइसेंस एग्रीमेंट;
विदेशी छात्रों के मामले में
  • पासपोर्ट की कॉपी और वीजा की कॉपी.
  • कॉलेज / संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र.
  • पाठ्यक्रम के लिए कोई प्रवेश पत्र जिसमें उस पाठ्यक्रम की अवधि का उल्लेख हो जिसके लिए उसे संस्थान/कॉलेज द्वारा प्रवेश दिया गया है.
  • छात्रावास के आबंटन के लिए संस्था/महाविद्यालय के लेटर हेड पर अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित आबंटन पत्र , जिसमें विस्तृत पता और छात्रावास का स्थान, कमरा नं. आदि और छात्रावास आवास आदि के आबंटन की तिथि या खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर किराए के एग्रीमेंट के रूप में स्थानीय पता दर्शाने वाला वैध पते का प्रमाण पत्र हो.
अनिवासी भारतीय / विदेशी पर्यटक के लिए
  • पासपोर्ट
  • मान्य वीज़ा
  • पैन/फॉर्म60
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (निम्न में से कोई एक) विदेशी क्षेत्राधिकार के सरकारी विभाग द्वारा जारी दस्तावेज यथा ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा कार्ड, कर्मचारी कार्ड और लेबर कार्ड, टैक्स रेजिडेंसी सर्टिफिकेट आदि जिसमें आवेदक का नाम और पता हो
पीआईओ/ओसीआई . के लिए
  • पासपोर्ट
  • पीआईओ कार्ड/ओसीआई कार्ड
  • पैन/फॉर्म60
  • भारत में विदेशी दूतावासों या मिशन द्वारा जारी पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता हो
  • किसी भी सेवा प्रदाता का उपयोगिता बिल अर्थात बिजली, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति/नगरपालिका कर रसीद
  • राज्य या केंद्र सरकार नियामक नियामक निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्था एवं सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा जारी आवास आबंटन पत्र/आधिकारिक आवास के आबंटन संबंधी लीव एवं लाइसेंस एग्रीमेंट.
विदेशी नागरिकों के लिए
  • पासपोर्ट
  • वैध विदेशी पासपोर्ट
  • वैध भारतीय वीजा
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (कोई एक)
  • विदेशी ड्राइविंग लाइसेंस
  • विदेशी क्षेत्राधिकार के सरकारी विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय पहचान पत्र, ग्रीन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा कार्ड आदि जिसमें विदेशी नागरिक का नाम और पता हो.
  • भारत में विदेशी दूतावासों या मिशन द्वारा जारी पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता हो

(एफआरआरओ/एफआरओ प्रमाणपत्र/परमिट/भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस/ओवीडी/उपरोक्त उल्लिखित कोई भी डीम्ड ओवीडी, भारतीय पते के प्रमाण के लिए प्रदान किया जाना आवश्यक है।)

कंपनियों के खाते
  • निगमन प्रमाणपत्र
  • ज्ञापन एवं आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन.
  • कंपनी का पैन नंबर
  • निदेशक मंडल का प्रस्ताव और उसके प्रबंधकों, अधिकारियों या कर्मचारियों को उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा; तथा
  • प्रबंधकों, अधिकारियों या कर्मचारियों के ओवीडी और पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक, जो भी मामला हो, अपने फोटोग्राफ सहित अटॉर्नी द्वारा लेनदेन के लिए .
एकल स्वामित्व वाली फर्मों के खाते।

(निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं)

  • पंजीयन प्रमाणपत्र
  • दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / लाइसेंस
  • बिक्री और आयकर रिटर्न,
  • सीएसटी/वैट/जीएसटी प्रमाणपत्र (अनंतिम/अंतिम),
  • बिक्री कर / सेवा कर / व्यावसायिक कर अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / पंजीकरण दस्तावेज.
  • आईईसी (आयातक निर्यातक कोड) डीजीएफटी के कार्यालय द्वारा स्वामित्व वाली संस्था को जारी या क़ानून के तहत शामिल किसी भी पेशेवर निकाय द्वारा स्वामित्व वाली संस्था के नाम पर जारी लाइसेंस / प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र.
  • एकमात्र स्वामी के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जहां फर्म की आय परिलक्षित होती हो, आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित / स्वीकृत.
  • स्वामित्व संस्था के नाम पर यूटिलिटी बिल जैसे बिजली, पानी और लैंडलाइन टेलीफोन बिल.
    यदि शाखाएं इस बात से संतुष्ट हैं कि उपरोक्त सूची से ऐसे दो दस्तावेज प्रस्तुत करना संभव नहीं है, तो उनके पास उन दस्तावेजों में से केवल एक को एक्टिविटी सर्टिफिकेट के रूप में स्वीकार करने का विवेकाधिकार होगा. ऐसे मामलों में, शाखाओं को संपर्क केंद्र का सत्यापन करना होगा, ऐसी फर्म के अस्तित्व को स्थापित करने के लिए जानकारी एकत्र करके इसकी पुष्टि करनी होगी और स्वयं को संतुष्ट करना होगा कि व्यावसायिक गतिविधि को स्वामित्व वाली संस्था के पते से सत्यापित किया गया है.

    तथा

    मालिक के PAN/ FORM60 के साथ OVD में से कोई एक.

साझेदारी फर्मों के खाते। (दर्ज कराई)
  • पंजीयन प्रमाणपत्र,
  • साझेदारी विलेख; तथा
  • पार्टनरशिप फर्म का पैन नंबर,
  • ओवीडी में से कोई एक और उसकी ओर से उसकी तस्वीर के साथ लेन-देन करने के लिए एक अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति का पैन / फॉर्म 60
ट्रस्टों के खाते
  • पंजीयन प्रमाणपत्र
  • न्यास (ट्रस्ट) विलेख;
  • इकाई का PAN/ FORM60
  • उनकी ओर से लेन-देन करने के लिए एक अटार्नी धारण करने वाले व्यक्ति के ओवीडी और उसके फोटोग्राफ सहित पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक.
अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय के खातों में अपंजीकृत शामिल हैं
  • ऐसे संघ या व्यक्तियों के निकाय के प्रबंध निकाय का संकल्प;
  • अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय का PAN/ FORM60
  • उनकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा;
पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट और सोसायटी।
  • ओवीडी में से कोई एक और पदाधिकारियों / हस्ताक्षरकर्ताओं और पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाले व्यक्तियों में से कोई एक, यदि कोई हो, तो उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति के संबंध में उसके फोटोग्राफ सहित;
  • ऐसे संघों या व्यक्तियों के निकाय के कानूनी अस्तित्व को सामूहिक रूप से स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की नीचे दी गई सूची में से कोई एक.
  • पार्टनरशिप डीड/ट्रस्ट डीड/बाय लॉज
  • दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत नगरपालिका अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / लाइसेंस,
  • बिक्री कर रिटर्न,
  • सीएसटी/वैट/जीएसटी प्रमाणपत्र (अनंतिम/अंतिम)
  • बिक्री कर/सेवा कर/पेशेवर कर अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाणपत्र/पंजीकरण दस्तावेज.
  • क़ानून के तहत निगमित किसी भी पेशेवर निकाय द्वारा मालिकाना प्रतिष्ठान के नाम पर जारी लाइसेंस/प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र.
  • एकमात्र स्वामी के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जहां फर्म की आय परिलक्षित होती है, आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित / स्वीकृत.
  • संस्था के नाम पर बिजली, पानी और लैंडलाइन टेलीफोन जैसे उपयोगिता बिल.
हिन्दुओं के खाते अविभक्त परिवार
  • एचयूएफ का पैन कार्ड.
  • कर्ता की घोषणा.
  • सभी सह भागीदार और कर्ता द्वारा हस्ताक्षरित एचयूएफ पत्र/घोषणा.
  • ओवीडी में से कोई एक और उसकी तस्वीर के साथ कर्ता का पैन / फॉर्म 60
सरकार या उसके विभागों, सोसायटियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों आदि के खाते ।
  • सरकार या उसके विभागों, समितियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत व्यक्ति का नाम दर्शाने वाला दस्तावेज़;
  • उसकी ओर से लेन-देन करने के लिए एक वकील रखने वाले व्यक्ति के ओवीडी और पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक और
  • ऐसी इकाई/न्यायिक व्यक्ति के कानूनी अस्तित्व को स्थापित करने के लिए कोई दस्तावेज.
राजनीतिक दलों का लेखा-जोखा
  • उपनियमों के अनुसार कार्यसमिति/प्रबंध निकाय का विधिवत हस्ताक्षरित संकल्प जिसमें पार्टी अध्यक्ष/अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता, कार्यकाल आदि का विवरण दर्शाया गया हो।
  • राजनीतिक दल का पैन
  • उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा;
  • पार्टी के संविधान/उपनियमों की विधिवत प्रमाणित प्रति
  • चुनाव आयोग के साथ पार्टी के पंजीकरण की विधिवत प्रमाणित प्रति
  • पार्टी के लेटर हेड पर पार्टी अध्यक्ष/प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से उपनियमों के अनुसार उनके हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के सत्यापन सहित परिचालन निर्देश का उल्लेख करते हुए राज्य इकाई का पता.
  • ओवीडी में से कोई एक और पदाधिकारियों / हस्ताक्षरकर्ताओं और पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाले व्यक्तियों में से कोई एक, यदि कोई हो, तो उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए एक अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति के संबंध में उसके फोटोग्राफ सहित;

बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता : ब्याज दर और प्रभार

ब्‍याज दर और प्रभार के लिए “यहाँ क्लिक करें”

बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

बचत उन्मुख स्वरुप के लेन-देनों की अनुमति है. वाणिज्यिक लेन-देनों की अनुमति नहीं है. यदि कोई गैर – अनुमत लेन-देन पाया जाता है तो बैंक इसका कारण बताते हुए पूर्व नोटिस / सूचना के साथ खाता बंद कर सकता है.


न्‍यूनतम शेष बकाया आवश्‍यकता
  • महानगरीय / शहरी / अर्द्ध – शहरी / ग्रामीण : रु. 1 लाख.

न्‍यूनतम बकाया शेष न रखने के लिए प्रभार
  • महानगरीय / शहरी / अर्द्ध – शहरी / ग्रामीण : रु. 1,000/- + जीएसटी प्रति तिमाही.
  • यदि बकाया राशि निरंतर 3 माह के लिए बेंचमार्क स्‍तर से कम रहती है, तो बैंक इस खाते को सामान्‍य बचत खाते में बदल देगा और प्रभारों की वसूली की जाएगी. प्‍लैटिनम बचत बैंक खाते की सभी सुविधाएं वापस ली जाएंगी.

डेबिट कार्ड और प्रभार
  • मासिक औसत शेष रखने पर, निःशुल्क वीसा प्लैटिनम डेबिट कार्ड

ऑटो / रिवर्स स्वीप
  • रु.2,00,000/- से अधिक राशि पर ग्राहकों के अनुरोध पर रु. 10,000/- के गुणक में स्वीप सुविधा उपलब्ध है अर्थात जब खाते में शेष राशि रु.2,10,000/- हो जाएगी तब रु. 10,000/- के लिए पहला स्वीप होगा. मियादी जमा की अवधि 181 दिन की होगी और बचत खाता में निधि की आवश्यकता के मामले में रु. 10,000/- के गुणकों में लिफो पैटर्न के आधार पर (अंत में आने वाला पहले बाहर) ऑटो रिवर्स स्वीप किया जाएगा.
  • तथापि, सभी जमाराशियों के परिपक्वता - पूर्व आहरण के लिए, जमा राशि के वास्तविक अवधि के लिए, इसे रखते समय लागू दर से एक प्रतिशत कम ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.

अंतरण / अंतर-सोल अंतरण / समाशोधन लेन-देन और प्रभारों के लिए नियम
  • बिना किसी सीमा के आधार शाखा में अंतरण लेन-देन की अनुमति है.
  • गैर-आधार शाखा में अंतरण लेन-देन (स्थानीय व बाहरी) : सामान्यतः केवल शाखा में अनुमति दी जा सकती है जहां या तो आहरणकर्ता या आदाता का खाता हो. तथापि वास्तविक लेन-देनों के लिए, शाखा प्रमुख मामले दर मामले आधार पर निर्दिष्ट शर्तों के अधीन गैर-आधार शाखा में (जहां ना तो आहरणकर्ता और ना ही आदाता का खाता हो) लेन – देन की अनुमति देने के लिए प्राधिकृत है. अंतर-सोल अंतरण लेन-देन के लिए कोई प्रभार नहीं.

नकदी जमा
  • रु. 50,000/- और उससे अधिक के लिए आय कर की आवश्‍यकता के अनुसार पैन कार्ड जमा करना आवश्‍यक है.

नकदी मशीनों में
  • जहां खाते में पैन पंजीकृत हो वहां डेबिट कार्ड के साथ रु. 2 लाख तक प्रति दिन नकदी जमा और जहां खाते में पैन दर्ज न हो वहां रु. 49,999/- तक जमा करने की अनुमति.
  • प्रतिदिन रु. 20,000/- तक कार्ड रहित लेस लेन – देन (खाता संख्या दर्ज करके).
  • नकली एवं संदिग्ध नोट जब्त की जाएगी और ग्राहक को इसकी रसीद प्रदान की जाएगी. फटे हुए / कटे हुए / टेप लगे हुए नोट इन मशीनों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाते हैं.

नकदी आहरण
  • केवल बाहरी शाखाओं में खाताधारक को अधिकतम रु.50,000/- प्रति दिन आहरण की अनुमति है.
  • स्थानीय गैर – आधार शाखा और बाहरी शाखाओं में तृतीय पक्ष को नकदी भुगतान को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.

ब्याज संगणना और आवृत्ति
  • फरवरी से अप्रैल माह की अवधि के लिए ब्याज मई में जमा किया जाएगा, मई से जुलाई तक का ब्याज अगस्त में जमा किया जाएगा, अगस्त से अक्टूबर तक का ब्याज नवंबर में और नवंबर से जनवरी तक का ब्याज प्रति वर्ष फरवरी में जमा किया जाएगा.

आहरण और आहरण फॉर्म (पर्ची) का उपयोग
  • आहरण की अनुमति आहरण पर्ची द्वारा या चेक द्वारा दी गई है. केवल स्वयं के लिए आहरण पर्ची के साथ पासबुक होने पर रु. 25000/- (ग्रामीण / अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में न्यूनतम रु 25/- और महानगरीय / शहरी क्षेत्रों में रु. 50/-) की दैनिक सीमा के अनुसार भुगतान की अनुमति है.

पासबुक और खाता विवरणी
  • निःशुल्क पासबुक
  • केवल वर्तमान में शेष के साथ रु.100/- प्रति ड्युप्लिकेट पासबुक / विवरणी.

चेक बुक प्रभार
  • तिमाही औसत शेष बनाए रखने पर, वित्तीय वर्ष में निःशुल्क असीमित चेक बुक.

स्थायी अनुदेशों का पंजीकरण और कार्यान्वयन
  • एक ही शाखा में कोई प्रभार नहीं.
  • बैंक में ही किसी अन्य शाखा के लिए रु. 50/-.
  • बैंक के बाहर के लिए रु. 100/-.
  • निधि की अपर्याप्तता के कारण स्थायी अनुदेशों का पालन न होने पर हर बार रु. 100/- प्रभार लिया जाएगा.

खाते / योजना में परिवर्तन
  • अप्रयुक्त चेक पन्नों और पासबुक के साथ आवेदन करने पर खाता निःशुल्क एक शाखा से दूसरी शाखा / एक योजना से दूसरी योजना में बदला जा सकता है.

खाते को बंद करना और प्रभार
  • खाते के सभी प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं को उसके/उनके खाता बंद करने के संबंध में लिखित रूप में सूचित करना होगा. खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र के साथ संबंधित पासबुक, डेबिट कार्ड और अप्रयुक्त चेक पन्नों को जमा करना होगा. खाते की परिपक्वता से पूर्व कोई प्रभार नहीं लिया जाएगा. ग्राहक द्वारा खाते में पहली बार राशि जमा करने के 14 दिनों के अंदर इसे बंद करने पर कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा, तथापि ग्राहक द्वारा प्रथम लेन-देन करने के 14 दिनों के बाद लेकिन 1 वर्ष के अंदर खाते को बंद करने पर रु 1000 + जीएसटी की दर से प्रभार देय होगा. खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर इसमें कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा.

निष्क्रिय / अपरिचालित खाते
  • ग्राहक द्वारा दो वर्ष तक बचत खाते में कोई लेन-देन नहीं किए जाने पर खाता निष्क्रिय हो जाता है. ऐसे सभी बचत खातों में निरंतर ब्याज लगाया जाएगा. खाता निष्क्रिय होने पर कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा.
  • निष्क्रिय / अपरिचालित खातों को सक्रिय/बंद करने हेतु बैंक की संतुष्टि के अनुकूल केवाईसी दस्तावेज - फोटो, नया नमूना हस्ताक्षर जमा करना होगा.
  • 10 वर्षों तक खाता निष्क्रिय रहने पर खाते में जमा राशि को बगैर दावा की गई जमाराशियों के रूप में माना जाएगा और इसे भारतीय रिजर्व बैंक को अंतरित किया जाएगा. ऐसी जमाराशियों के संबंध में आवेदन प्राप्त होने पर ग्राहकों को उनकी जमाराशि शर्तों के अधीन लौटाई जाएगी.

एसएमएस अलर्ट और प्रभार
  • तिमाही न्यूनतम बकाया रखने पर निःशुल्क एसएमएस अलर्ट होंगे.

सूचना प्रकटीकरण
  • यदि आवश्यक हो, या विधि, नियम या विनियम द्वारा अनुमति प्राप्त हो या किसी व्यक्ति या किसी विनियामक प्राधिकारी द्वारा अनुरोध करने पर या यदि ऐसा प्रकटीकरण धोखाधड़ी को रोकने के प्रयोजन से या जनहित में आवश्यक हो, तो खाताधारक/कों से बिना किसी विनिर्दिष्ट सहमति के बैंक ग्राहकों के खाते के संबंध में प्रकटीकरण कर सकता है.
  • ग्राहकों के लिए प्रतिबद्धता कोड और शिकायत निवारण नीति सहित सभी संबंधित नीतियां शाखा में उपलब्ध है.
  • आवेदन फॉर्म में एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग की अति महत्वपूर्ण नियम और शर्तें अलग से उपलब्ध है.
  • बैंक के नियम और शर्तों / शुल्कों और प्रभारों में परिवर्तन के संबंध में वेबसाइट पर 30 दिनों की अग्रिम सूचना दी जाएगी.
  • हमारे बैंक की विभिन्‍न शाखाओं में जमाकर्ता द्वारा ब्‍याज सहित रखी गई जमाराशियों को अधिकतम रु. 5 लाख तक जमा बीमा एवं ऋण प्रत्याभूति निगम (डीआईजीसीसी) द्वारा कवर किया गया है.

Transactions
  • Transactions of saving oriented nature are permitted. Commercial transactions are non-allowable transactions. If non allowable transactions are noticed then Bank may close the account with prior notice/intimation citing reasons thereof. In case of single account of minor to be operated by him/her the maximum balance outstanding on any day should not be more than Rs. 100000/- when the minor is aged between 10-14 years.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • बॉब प्लेटिनम बचत खाता क्या है?

    बॉब प्लेटिनम बचत खाता ग्राहकों को लाभ और सेवाएं प्रदान करने के लिए है जो एचएनआई ग्राहकों के लिए बैंकिंग को सुविधाजनक और सरल बना देगा।

  • बॉब प्लेटिनम बचत बैंक खाते में आवश्यक न्यूनतम शेष राशि कितनी है?

    इसमें रु. 1,00,000 का न्यूनतम त्रैमासिक औसत बैलेंस (QAB) बनाए रखना आवश्यक है

  • बॉब प्लैटिनम बचत खाते की ब्याज दर क्या है?

    बॉब प्लेटिनम बचत खाता की ब्याज दर सामान्य बचत खाते के समान ही है. वर्तमान समय में प्रदत दिये जाने वाले नवीनतम दरों के लिए कृपया हमारी वेबसाइट के ब्याज दर अनुभाग पर जाएं.

  • बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाता सर्वोत्तम है?

    बॉब प्लैटिनम बचत बैंक खाताधारकों को दिए जाने वाले प्रीमियम लाभ निम्न अनुसार है:

    • रुपये 1 लाख तक की दैनिक नकद निकासी सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं।
    • नि: शुल्क व्यक्तिगत वीज़ा प्लैटिनम चिप डेबिट कार्ड।
    • प्रति दिन रु.2 लाख रुपये की खरीद सीमा।
    • इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का असीमित उपयोग।
    • गिफ्ट और ट्रैवल कार्ड जारी करने के शुल्क पर 50% छूट.
    • वार्षिक लॉकर शुल्क पर 10% छूट.
    • डीमैट एएमसी शुल्कों में 100% की छूट, पिछले वर्ष में रुपये 1 लाख के न्यूनतम क्यूएबी के साथ खाते का परिचालन होने पर अगामी वर्षों से शुल्कों पर छूट.
Compare Products
Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Choose cards to compare
Filters
Reset

Please select

Select Services

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

This is to inform you that by clicking on continue, you will be leaving our website and entering the website/Microsite operated by Insurance tie up partner. This link is provided on our Bank’s website for customer convenience and Bank of Baroda does not own or control of this website, and is not responsible for its contents. The Website/Microsite is fully owned & Maintained by Insurance tie up partner.


The use of any of the Insurance’s tie up partners website is subject to the terms of use and other terms and guidelines, if any, contained within tie up partners website.


Proceed to the website


Thank you for visiting www.bankofbaroda.in

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।