बैंकिंग समय के बाद भी नकद जमा की सुविधा का अनुभव करें।
कभी भी नकद जमा करें और निकालें।
-
बिल सत्यापन तकनीक
-
कार्ड–रहित लेनदेन
-
रियल–टाइम लेनदेन
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर)
-
परिदृश्यआ
-
विशेषताएं
-
दृष्टि बाधित व्यक्तियों हेतु टॉकिंग(बोलने वाला) कैश रिसाइक्लर मशीन
-
टॉकिंग (बोलने वाला) कैश रिसाइक्लर मशीन कैसे काम करता है
-
कैश रिसाइक्लर पर उपलब्ध अन्य सेवाएं
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) : परिदृश्यआ
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) एक सेल्फ सर्विस टर्मिनल है जिसके माध्यम से आप नकद राशि जमा कर सकते हैं और इसका आहरण भी कर सकते हैं. इससे किये गये सभी सफल लेन-देन तत्काल खाते में क्रेडिट हो जाते हैं और वास्तविक समय में डेबिट हो जाते हैं जिसके पश्चात ग्राहक को सफल लेनदेन की पुष्टि के लिये एक पावती जारी की जाती है. डेबिट कार्डधारक व्यक्ति सीआर मशीन से नकदी का आहरण कर सकते हैं, तथापि नकदी को जमा करने के लिये ग्राहक के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का डेबिट कार्ड होना चाहिये या लाभार्थी को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की खाता संख्या पता होनी चाहिये. लेनदेन रसीद में भी खाते के अद्यतन शेष की जानकारी दी जाती है.
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) : विशेषताएं
- कैश रिसाइक्लर मशीन ग्राहक से नकदी जमा करने और संवितरित करने में समर्थ हैं.
- मुद्रा की वैधता की जांच सुनिश्चित करने के लिये मशीन बिल वैलिडेशन तकनीक से युक्त है.
- जालसाजी की सही पहचान और रोकथाम (रिज़र्व बैंक के नोट प्रमाणीकरण और फिटनेस सॉर्टिंग मापदंडों के अनुसार) के साथ-साथ ग्राहक के खाते से लेनदेन हुए करेंसी नोटों के सीरियल नम्बर की 100% पहचान, अर्थात सभी जाली नोट जो अस्वीकृत हो गये हैं/ या जिनके मूल्य की गणना नहीं की जायेगी उन नोटों के लिये जिस ग्राहक खाते से लेन-देन हुआ है उस खाते की पहचान की जा सकती है.
- यदि खाते के साथ पैन पंजीकृत है तो डेबिट कार्ड से प्रतिदिन रु.2 लाख और पंजीकृत नहीं है तो रु. 49,999/- तक की राशि जमा की जा सकती है.
- प्रतिदिन रु.20,000/- तक कार्ड रहित लेनदेन (खाता संख्या की प्रविष्टि के साथ) की सुविधा.
- यदि ग्राहक स्वीकार्य सीमा से अधिक राशि जमा करता है तो रिसाइक्लर इस लेनदेन को अस्वीकृत कर देगा और नोट ग्राहक को वापस कर दिये जायेंगे.
- नकदी जमा करने पर, रिसाइक्लर नोटों की गिनती करेगा और मूल्य वर्ग के अनुसार नोटों की संख्या तथा रिसाइक्लर में जमा करने हेतु डाली गई कुल राशि को प्रदर्शित करेगा. ग्राहक को प्रदर्शित राशि की पुष्टि करनी होगी.
- जाली नोट, संदेहास्पद नोट को जब्त कर लिया जायेगा और ग्राहक को इसकी रसीद दी जायेगी.
- मशीन कटे-फटे नोट को स्वीकार नहीं करेगी.
- मशीन 2000, 500, 100 मूल्य वर्ग के नोट को स्वीकार करेगी.
- अन्य बैंकों के ग्राहक भी बॉब कैश रिसाइक्लर का उपयोग कर सकते हैं, तथापि मौजूदा समय में वे केवल नकदी आहरण के लिये इसका उपयोग कर सकते हैं.
- कैश रिसाइक्लर नकदी के आहरण हेतु एनएफएस / विज़ा/ मास्टर कार्ड / डिस्कोवर / जेसीबी और यूनीयन पे कार्ड नेटवर्क द्वारा समर्थित है.
- ग्राहकों के लाभ के लिये हिंदी स्क्रीन और हिंदी रसीद की सुविधा सहित हिंदी भाषा का विकल्प उपलब्ध है.
- एनआरई/ एनआरओ/ आवधिक जमा और ऋण खातों के लिये यह समर्थित नहीं है.
- निष्क्रिय खातों में नकदी जमा नहीं की जा सकती है.
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) : दृष्टि बाधित व्यक्तियों हेतु टॉकिंग(बोलने वाला) कैश रिसाइक्लर मशीन
टॉकिंग कैश रिसाइक्लर मशीन दृष्टिहीन व्यक्तियों को कभी भी स्वयं नकद जमा/आहरण करने के लिए वित्तीय एक्सेकस उपलब्ध कराते हैं और कमजोर दृष्टि वाले एवं अनपढ़ और वृद्ध व्योक्तियों को अधिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराते
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) : टॉकिंग (बोलने वाला) कैश रिसाइक्लर मशीन कैसे काम करता है
- • टॉकिंग कैश रिसाइक्लर मशीन का उपयोग करने के लिए आपको पहले मशीन पर एक ऑडियो जैक ढूंढना होगा और टॉकिंग मोड को सक्षम करने के लिए उस ऑडियो जैक में मानक 3.5 मिमी हेडसेट इंसर्ट करना होगा. इसमें आपको वेलकम ऑडियो संदेश सुनाई देगा.
- • कैश रिसाइक्लर की-पैड उभरे हुए बिंदु के साथ एक मानक टेलीफोन की-पैड के सामान होते हैं .
- • सभी ऑडियो अनुदेश इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस (आईवीआर) के रूप में होते हैं, जो कैश रिसाइक्लर की लेनदेन प्रक्रिया के संबंध में आपका मार्गदर्शन करेंगे.
- • कैश रिसाइक्लर की-पैड के दायीं ओर आपको महत्वपूर्ण कुंजियों (की ) का एक अलग कॉलम मिलेगा जो निम्नाडनुसार हैं :
कैंसल : ‘X’ का यूनिवर्सल स्पेर्शनीय आकार
एंटर : ‘O’ का यूनिवर्सल स्पेर्शनीय आकार
क्लियर : ‘I’ या ‘<’ का यूनिवर्सल स्पसर्शनीय आकार
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) : कैश रिसाइक्लर पर उपलब्ध अन्य सेवाएं
पिन में परिवर्तन
इस सुविधा के उपयोग से अपने डेबिट कार्ड पिन को कभी भी-कहीं भी बदल सकते हैं.
बकाया शेष की पुछ्ताछ
क्या आप अपने खाते में निधि अंतरण या खाते से निधि अंतरण की आशा कर रहे हैं. इस सेवा का उपयोग करते हुए अपने खाते से लिंक्ड डेबिट कार्ड की शेष राशि जानें.
खाते की लघु विवरणी
इस सेवा का उपयोग करते हुए अपने खाते से होने वाले लेन-देन पर नजर रख सकते हैं. लघु विवरणी से आप अपने खाते से हुए पिछ्ले 10 लेन-देन को देख सकते हैं.