लाइन ऑफ़ क्रेडिट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों की आवश्यतकताओं को समझता है. परिचालनात्मक सुविधा की दृष्टि से हमारे ग्राहकों को सक्षम बनाने हेतु बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने ''लाइन ऑफ क्रेडिट'' नाम से योजना आरंभ की है, जो ग्राहकों को स्वीकृत विविध कार्यशील पूंजी सुविधाओं के भीतर अपनी आवश्येकता के अनुसार परस्पर परिवर्तन करने की सहूलियत देती है. विशिष्ट सुविधा के अन्दर स्वीकृत अधिकतम सीमा के भीतर ही निधि का उपयोग किया जा सकता है. इस प्रणाली में मध्यम / बड़ी व्यावसायिक इकाइयों को स्वीकृत लाइन ऑफ क्रेडिट सुविधा के अंतर्गत अपनी ऋण संबंधी आवश्यकताओं के कुशल प्रबंधन की सुविधा होगी.
लाइन ऑफ़ क्रेडिट के अंतर्गत कैश क्रेडिट (स्टॉक्स/बही ऋण) और डीए साखपत्र सुविधाओं के लिए अलग अलग सीमा मंजूर करने के बजाय संयुक्त कैश क्रेडिट (स्टॉक्स / बही ऋण)-सह-डीए साखपत्र सुविधा मंजूर की जाती है, जिसमें डीए साखपत्र सुविधा के लिए उप-सीमा दी जाती है. लाइन ऑफ़ क्रेडिट उत्पाद अत्यंत नवोन्मेषी और बैंकिंग उद्योग में अनूठा है.
क्या आपको सहायता की आवश्यकता है?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.