बड़ौदा होलसेल बैंकिंग
हमारी वित्तीलय विशेषज्ञता से अपने कारोबार को मजबूत बनाएं
वसूली सेवाएं
वसूली हेतु जावक बिल
बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सभी शाखाओं में ग्राहकों एवं विभिन्न केंद्रों से चेक, मांग ड्राफ्ट, ब्याजपत्र, लाभांशपत्र, धन-वापसी आदेश, बेजमानती बिल और दस्तावेजी बिल वसूल करने की सुविधा उपलब्ध है. विधिवत परिचय दिए गए खातों में ही चेक एवं अन्य लिखत वसूल किए जाते हैं और ग्राहकों से प्राप्ति की तारीख अथवा अगले कार्यदिवस पर वसूली के लिए भेजे जाते हैं.
समयबद्ध वसूली
बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी शाखाएं चेक व अन्य लिखतों की वसूली करने एवं उनके अग्रेषण हेतु तत्काल कार्रवाई करती हैं. महानगरी शाखाओं में जब वित्तीय लिखत प्रस्तुत किया जाता है तो ग्राहक के खाते में प्राप्तियां अगले सप्ताह में उसी दिन क्रेडिट कर दी जाती हैं. राज्यों की राजधानी (जिन केंद्रों में 100 से अधिक शाखाएं हैं), राशि केवल 10 दिन बाद ही क्रेडिट की जाती है. लिखत प्राप्ति की तारीख से 14 दिन के अंदर वसूली नहीं किए जाने पर बचत बैंक दर से 2% अधिक की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है और ग्राहक को इस हेतु दावा करने की कोई आवश्यकता नहीं होती.
शाखाएं, ज्वाइंट स्टॉक कंपनियों द्वारा जारी ऋण प्रमाण-पत्र /एफडीआर ; लॉटरी टिकट की पुरस्कार राशि, विदेशी मुद्रा नोटों की भी वसूली करती हैं. इस हेतु बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित सेवा प्रभार वसूल किया जाता है.
क्या आपको सहायता की आवश्यकता है?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.