संपदा प्रबंधन के बारे में
व्यक्ति की जीवन यात्रा में संपदा एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. जीवन के प्रत्येक चरण में हमारे लक्ष्यों को पूरा करने में यह पर्याप्त संसाधन उपलब्ध करवाता है जिससे हम खुशहाल जीवन जी पाते हैं. हमारे ग्राहकों की वित्तीय/निवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हम टाइ-अप के माध्यम से निवेशों/बीमा उत्पादों का समूह उपलब्ध करवा रहे हैं. हम सदैव आपकी वित्तीय आवश्यकताओं को समझने का प्रयत्न करते हैं एवं हमारे संपदा प्रबंधन उत्पादों के साथ आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपको सहयोग प्रदान करते हैं क्योंकि हम आपका एवं आपके परिवार का ध्यान रखते हैं.
Disclosure for Marketing / Referring of Mutual Fund /Insurance Product &Products of Other Financial Companies
(506 KB)