अति महत्वपूर्ण नियम व शर्तें (एमआईटीसी)
बचत उन्मुख लेनदेनों की अनुमति है. वाणिज्यिक लेनदेनों की अनुमति नहीं है. गैर स्वीकार्य लेनदेन पाए जाने पर बैंक द्वारा पूर्व सूचना में इसका कारण दर्शाते हुए खाता बंद कर दिया जाएगा. नाबालिग जिनकी उम्र 10-14 वर्ष के बीच है, द्वारा परिचालित किये जाने पर एकल खाते में जमा राशि ₹ 100000/ - से अधिक नहीं होनी चाहिए.
नकद जमा
आधार/स्थानीय गैर आधार शाखा में
कोई भी राशि बगैर किसी शुल्क के
बाहरी शाखाओं में
प्रति खाता ₹ 30,000/- तक प्रतिदिन बगैर किसी शुल्क के. इसके बाद प्रति हजार अथवा इसके भाग पर ₹2.50/- + सेवा कर
नकदी मशीन से :
- जिन खातों में पैन रजिस्टर्ड है उनमें डेबिट कार्ड के साथ ₹ 2,00,000/- (2 लाख) प्रतिदिन. पैन रजिस्टर्ड न होने पर ₹ 49,999/- तक
- बगैर कार्ड के लेनदेन (खाता क्र. फीड करते हुए) - ₹ 20,000/- तक प्रतिदिन
- जाली नोट व संदेहास्पद नोट को जब्त करके ग्राहक को इसकी रसीद दी जाती है. इन मशीनों में कटे-फटे/विकृत/टेप लगे नोट स्वीकार नहीं किए जाते हैं.
नकदी आहरण :
- आधार शाखाओं/स्थानीय गैर आधार शाखाओं एवं बाहरी शाखाओं पर – कोई शुल्क नहीं.
- किसी बाहरी शाखा में केवल खाताधारक को प्रतिदिन अधिकतम ₹ 50,000/- तक आहरण की अनुमति है.
- स्थानीय गैर आधार शाखाओं तथा बाहरी शाखाओं में थर्ड पार्टी को नकद भुगतान पूर्णतया प्रतिबंधित है.
ब्याज गणना एवं आवृति
ब्याज की गणना दैनिक उत्पाद आधार पर करके इसे खाते में जमा किया जाता है. इस उद्देश्य के लिए बैंक की तिमाही अप्रैल-जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च. तिमाही समाप्ति के 15 दिनों के अंदर खाते में ब्याज जमा किया जाता है, तथापि ब्याज जमा करते समय महीने की पहली तारीख का मूल्य दर्शाया जाता है.
आहरण एवं आहरण पर्ची का प्रयोग
आहरण पर्ची या चेक द्वारा आहरण की अनुमति होगी. पासबुक के साथ आहरण पर्ची से आहरण की अनुमति सिर्फ ग्राहक को ही होगी और इसकी प्रतिदिन की सीमा ₹ 25,000/- (ग्रामीण/अर्द्धशहरी में न्यूनतम ₹ 25/- तथा मेट्रो/शहरी में ₹ 50/- न्यूनतम) होगी.
पासबुक एवं खाते का विवरण
निःशुल्क पासबुक
प्रति डुप्लीकेट पासबुक/सिर्फ अद्यतन बैलेंस के साथ विवरण - ₹ 100/- पिछली प्रविष्टि के लिए प्रभार (अदि आवश्यक हो) - ₹ 75/- प्रति लेजर पृष्ठ (प्रति पृष्ठ 25प्रविष्टियां) अथवा इसका भाग
लेनदेन प्रभार
कैलेंडर छःमाही में अनुमति योग्य 100 आहरणों में से 50 आहरण निःशुल्क हैं, इसके बाद प्रति लेनदेन ₹ 15/- वसूल किया जाएगा.
असीमित निःशुल्क चेकबुक
असीमित निःशुल्क चेकबुक सुविधा उपलब्ध है.
पंजीकरण एवं स्थायी निर्देशों का निष्पादन : निशुल्क
खाते में पर्याप्त निधि न होने के कारण स्थाई निर्देशों के असफल होने पर हर बार ₹ 100/-
खाता/योजना का स्थानांतरण
पासबुक एवं अप्रयुक्त चेक पन्नों सहित आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर खाते को दूसरी शाखा/योजना में निःशुल्क स्थानांतरण किया जा सकता है.
खाता बंद करना तथा संबन्धित शुल्क
खाता बन्द करने के लिए इसके सभी प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा खाता बन्द करने संबंधी आवेदन पत्र दिया जाएगा. खाता बंद करने के अनुरोध पत्र के साथ संबंधित पासबुक, डेबिटकार्ड एवं अप्रयुक्त चेक पन्ने जमा किये जाने चाहिए.
परिपक्वता से पूर्व खाता बंद होने के स्थिति में खाते में ग्राहक द्वारा पहली बार कोई राशि जमा किए जाने के 14 दिनों के अन्दर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, तथापि 14 दिनों के बाद परंतु 1 वर्ष के अंदर खाता बंद किए जाने पर ₹ 500/- + सेवा कर वसूल किया जाएगा.
निष्क्रिय/अपरिचालित खाता
बचत खाता में 2 वर्षों से ग्राहक द्वारा कोई लेन-देन नहीं किए जाने पर निष्क्रिय हो जाता है. ऐसे बचत खाते में निरंतर ब्याज लगना जारी रहता है. खाते में लेनदेन नहीं होने पर कोई प्रभार नहीं लिया जाता है.
आवश्यक के.वाय.सी. दस्तावेजों, फोटो, नया नमूना हस्ताक्षर प्रस्तुत किए जाने पर निष्क्रिय खाते को सक्रिय/बंद किया जाएगा बशर्ते कि बैंक इनसे संतुष्ट हो.
ऐसे सभी खाते जो 10 वर्ष अथवा इससे अधिक की अवधि तक निष्क्रिय रहे हों को अदावी खाता माना जाता है और इसे भारतीय रिजर्व बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाता है. ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर शर्तों के अधीन ऐसे खातों की जमा राशियां उन्हें वापस की जाती हैं.
सूचना का प्रकटीकरण
आवश्यक होने पर तथा कानून, नियम अथवा विनियमों द्वारा अनुभव होने पर या किसी सार्वजनिक या विनियामक प्राधिकरण के अनुरोध पर खाताधारक की विशिष्ट अनुमति के बिना धोखाधड़ी से बचने के लिए अथवा सार्वजनिक हित में ऐसे प्रकटीकरण की आवश्यकता हो तो बैंक द्वारा ग्राहक के खाते संबंधी जानकारी का खुलासा किया जा सकता है.
एसएमएस अलर्ट एवं प्रभार
निःशुल्क.
शाखाओं में ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता संबंधी संहिता एवं शिकायत निस्तारण नीति सहित सभी संबद्ध नीतियां उपलब्ध रहती हैं.
एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, आवेदन के रूप में नेट बैंकिंग संबंधी अति महत्वपूर्ण नियम व शर्तें
अलग से उपलब्ध हैं.
नियम व शर्त/फीस एवं प्रभारों में होने वाले परिवर्तन के बारे में बैंक के वेबसाइट पर 30 दिनों पूर्व अधिसूचित किया जाएगा.
हमारे बैंक के जमाकर्ताओं के लिए प्रति जमाकर्ता ₹ 1 लाख (केंद्र/राज्य/विदेशी सरकार एवं वाणिज्यिक बैंकों को छोड़कर) जमा बीमा एवं ऋण प्रत्याभूति निगम (डीआईजीसीसी) द्वारा कवर किया गया है.
न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता/प्रभार
मेट्रो/शहरी - ₹ 20000/- एवं ग्रामीण/अर्द्धशहरी – लागू नहीं
न्यूनतम शेष नहीं रखने पर प्रभार
मेट्रो/शहरी - ₹ 1000/- प्रति तिमाही
न्यूनतम तिमाही शेष की गणना क्लोजिंग बैलेंस में कुल दिनों को भाग देकर की जाती है. तिमाही औसत शेष/न्यूनतम शेष प्रभार के लिए तिमाही की अवधि को वर्ष में 16 मार्च से 15 जून, 16 जून से 15 सितंबर, 16 सितंबर से 15 दिसंबर, और 16 दिसंबर से 15 मार्च के अनुसार लिया जाता है.
व्यक्तिगत उपयोग के लिए डिमांड ड्राफ्ट / बैंकर्स चेक जारी करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
ऑटो/रिवर्स स्वीप
- खाते में ₹10,000/- का स्वीप तभी होगा जब इसकी शेष राशि ₹ 60,000/- हो जाए.
- ग्राहक के अनुरोध पर ₹ 50,000/- की सीमा राशि को ₹1,000 के गुणकों में बढ़ाया जा सकता है. (जैसे ₹ 51,000, ₹ 52,000 और इसी तरह)
- ग्राहक के अनुरोध पर ₹10,000/- की स्वीप आउट राशि को ₹10,000 के गुणकों में बढ़ाया जा सकता है (जैसे ₹20,000, ₹30,000 और इसी तरह)
- एफएफडी की अवधि 181 दिन होगी.
ग्राहक को रकम की आवश्यकता होने पर एफएफडी की राशि को रिवर्स स्वीप द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, सभी जमाओं की समय से पहले निकासी के लिए ब्याज की दर मौजूदा दर से 1% कम होगी, जिसके लिए जमा राशि वास्तव में बैंक के पास रही है.
खाताधारक के पक्ष में तैयार किए गए बाहरी चेकों का नि: शुल्क संग्रहण
डेबिट कार्ड एवं प्रभार
पहले वर्ष के लिए निःशुल्क डेबिट कार्ड, इसके बाद ₹100/-प्रति वर्ष
दूसरे बैंक बैंक के एटीएम से लेनदेन (भारत) 6 केन्द्रों यथा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद पर 1 महीने में 3 लेनदेन निःशुल्क (वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों). इसके बाद प्रत्येक लेनदेन पर `20/- वसूल किया जाएगा. दूसरे केंद्रों पर (इन 6 केंद्रों को छोड़कर) 1 महीने में 5 लेनदेन (वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों) निःशुल्क होंगे. इसके बाद ₹ 20/- प्रति लेनदेन वसूल किया जाएगा.
कार्ड प्रतिस्थापन शुल्क – (भारत में) - ₹ 200/- प्रति प्रतिस्थापन
पिन जेनरेशन - ₹ 150/- प्रति रीजेनरेशन.
क्रेडिट कार्ड
निःशुल्क ‘चिप आधारित कार्ड’ (क्रेडिट कार्ड) जारी किया जाएगा. प्रथम वर्ष हेतु कार्ड जारी करने के लिए कोई प्रभार नहीं. संयुक्त खाते के प्रथम खाताधारक को कार्ड जारी किया जाएगा. नाबालिग क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र नहीं है. कार्ड जारी करना पूर्णतया बॉबकार्डस् के विवेकाधिकार पर है बशर्ते कि पात्रता संबंधी सभी मानदंडों का पालन किया जाए.
चेक वापसी
आवक वापसी : प्रति लिखत प्रभार.
- रु. 1 लाख तक – रु. 125/-
- रु. 1 लाख से अधिक व रु. 1 करोड़ से कम : - रु. 250/-
- रु. 1 करोड़ से अधिक – रु. 500/-
जावक वापसी : प्रति लिखत प्रभार
- रु. 1 लाख तक – रु. 250/-
- रु. 1 लाख से अधिक व रु. 1 करोड़ से कम : - रु. 500/-
- रु. 1 करोड़ से अधिक – रु. 750/-
बैंक के पास निधि न होने पर : आधार दर से ऊपर 7.5% की दर से अतिरिक्त वास्तविक ब्याज प्रभारित किया जाएगा.
तकनीकी कारणों से चेक लौटाए जाने पर जिसमें ग्राहक का कोई दोष नहीं है – कोई प्रभार नहीं.
मूल चेक की प्रति के लिए प्रभार (बैंक द्वारा भुगतान किए गए) – क) 6 माह तक के पुराने रिकार्ड रु.100 ख) अन्य - रु. 250/-
बैंक के मानदंडों के अनुसार रु.25000/- तक के बाहरी चेकों को तत्काल जमा किया जाता है.
अंतरण / अंतर-सोल अंतरण / समाशोधन लेन-देन और प्रभारों के लिए नियम
आधार शाखा में अंतरण लेनदेन
बगैर किसी सीमा व रोकटोक के इसकी अनुमति दी गई है
गैर आधार शाखा में अंतरण लेनदेन (स्थानीय के साथ साथ बाहरी)
सामान्यतः केवल उसी शाखा में अनुमति दी जा सकती है जिसमें आहरणकर्ता अथवा आदाता का खाता हो. तथापि वास्तविक लेन-देनों के लिए, शाखा प्रमुख मामले दर मामले आधार पर निर्दिष्ट शर्तों के अधीन गैर-आधार शाखा में (जहां न तो आहरणकर्ता और न ही आदाता का खाता हो) लेन – देन की अनुमति देने के लिए प्राधिकृत है.
अंतर-सोल अंतरण लेन-देन के लिए कोई प्रभार नहीं.
समाशोधन लेन-देन
समाशोधन लेन-देन के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है.
*सभी प्रभार सेवा कर को छोड़कर है.
*सभी प्रभार समय – समय पर परिवर्तन के अधीन है.