पात्रता
सभी व्यक्ति और गैर-व्यक्ति
जमाराशि
- न्यूनतम
- रु. 1000 /- एवं रु. 100 /- के गुणकों में
-
- अधिकतम
जमाराशि की अवधि
न्यूनतम : 7 दिन
अधिकतम : 12 माह से कम
ब्याज दर
जमाराशि की परिपक्वता अवधि के अनुसार
ब्याज का भुगतान
प्रत्येक छमाही में तिमाही आधार पर ब्याज का भु्गतान किया जाएगा.
समयपूर्व बंद करना
रु. 5 लाख तक की जमाराशि के समयपूर्व भुगतान के लिए कोई दंड नहीं लगाया जाएगा बशर्तें कि न्यूनतम 12 माह के लिए जमाराशि बैंक में रखी गई हो.
रु. 5 लाख से अधिक व रु. 1 करोड़ से कम की जमाराशियों को समयपूर्व बंद करने पर दंड लगाने का प्रावधान है ऐसी जमाराशि पर बैंक में रखी जाने वाली अवधि के लिए लागू दर या संविदागत दर, जो भी इस प्रकार के मामलों में कम हो पर 1% दंड के बाद ब्याज का भुगतान किया जाना चाहिए.
रु. 1 करोड़ व इससे अधिक की जमाराशियों को समयपूर्व बंद करने के लिए निम्नानुसार शर्तें लागू होंगी :
- ग्राहक से 31 दिनों की पूर्व सूचना आवश्यक है और
- जमाराशियों को बैंक में रखी गई अवधि के लिए लागू ब्याज दर पर @1.50% की दर से दंड लगाया जाएगा.
स्वत: नवीकरण
जमाराशि को उस अवधि के लिए स्वत: नवीकृत किया जाएगा जिसके लिए इसे खोला गया हो.
ऋण / ओवरड्राफ्ट की उपलब्धता
ऋण की तारीख को खाते में बकाया राशि के 95 % तक जमाराशियों के एवज में ग्राहक के अनुरोध पर ओवरड्राफ्ट / ऋण प्रदान किया जाता है. समय समय पर बैंक की मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार ब्याज प्रभारित किया जाएगा.
अन्य
लागू नहीं
- वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर: केवलरु. 1 करोड़ से कम की जमाराशियों के लिए @ 0.50 % की दर से अतिरिक्त ब्याज देय होगा.
- नामांकन सुविधा: नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
- स्रोत पर कर कटौती : आयकर नियमों के अनुसार टीडीएस की कटौती की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति 15 जी / 15 एच फॉर्म प्रस्तुत करता है तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा.
- परिपक्वता पर या इससे पूर्व ब्याज संगणना की प्रक्रिया: “घरेलू सावधि जमाराशि के सभी मामलों में जहां तिमाही अपूर्ण है वहां वर्ष के 365 / 366 दिनों को ध्यान में रखते हुए वास्तविक दिनों की संख्या के आधार पर अर्थात ऐसी जमाराशियों पर ब्याज की संगणना संपूर्ण तिमाहियों और दिनों के अनुसार ब्याज की संगणना की जाएगी .” प्रत्येक छमाही में तिमाही आधार पर ब्याज का भु्गतान किया जाएगा.
- टीडीएस प्रमाणपत्र: सभी ग्राहकों को टीडीएस प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
- अतिदेय जमाराशि : यदि परिपक्वता तारीख के बाद नवीकरण का अनुरोध प्राप्त होता है, तो ऐसी अतिदेय जमाराशि को देय तिथि पर लागू ब्याज दर से परिपक्वता की तारीख से नवीकृत किया जाएगा, बशर्ते कि ऐसा अनुरोध जमा की परिपक्वता के 14 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाए जिसके बाद अतिदेय अवधि के लिए बैंक द्वारा समय-समय पर निर्धारित दर से ब्याज का भुगतान किया जाएगा.
- जमाराशियों के एवज में अग्रिम: यह सुविधा एकल नाम पर नाबालिग और एचयूएफ खाते के लिए उपलब्ध नहीं है. 2 तिमाहियों से अधिक समय तक ब्याज जमा नहीं होने पर सावधि जमा को तत्काल वित्तयोजित कर लिया जाएगा.
- ग्राहक के अनुरोध पर ब्याज प्रमाणपत्र उपलब्ध है
- जमाराशि प्रमाणपत्र – सावधि जमा रसीद उपलब्ध कराई जाती है
- ग्राहक के अनुरोध पर सावधि जमाराशि को एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित किया जा सकता है.
- भुगतान का माध्यम: परिपक्वता लाभ ग्राहक के बचत बैंक / चालू खाते में जमा किए जाते हैं. ग्राहक का परिचालन खाता न होने पर, रु. 20000/- तक के परिपक्वता लाभों को नकद में और इससे अधिक राशि का मांग ड्राफ्ट / भुगतान आदेश जारी किया जाएगा.
- 10 वर्ष से अधिक व्यक्ति का नाबालिग का खाता खोला जा सकता है जिसमें जमा की जाने राशि की अधिकतम सीमा रु. 1,00,000/- होगी.
थोक जमाराशियां (रु. 1 करोड़ से अधिक)
- रिटेल जमाराशि के अंतर्गत उपर्युक्त योजनाओं में से किसी भी योजना के अंतर्गत थोक जमाराशि खोले जा सकते हैं.
- बैंक रु. 25 करोड़ से अधिक की जमाराशियां स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
- थोक जमाराशि के लिए ब्याज दर रिटेल जमाराशि के ब्याज दर से अलग होता जिसे नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट पर अद्यतन किया जाता है
- बैंक समयपूर्व भुगतान के लिए अनुरोध स्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिस पर खाता खोलने के समय ग्राहक द्वारा सहमति प्रदान की जाती है. समयपूर्व भुगतान संबंधी अनुरोध स्वीकार करने पर रिटेल जमाराशियों के समान दंड ब्याज लगाया जाएगा.