Enjoy Banking on the Go. Download Mobile Banking App
योजना के अंतर्गत जमाराशियों को स्वीकार करने के लिए एक बार यदि वरिष्ठ नागरिकों की आयु की जांच कर ली जाती है तो शाखा को जमा राशियों के नवीकरण हेतु अथवा उसके बाद उनसे जमाराशियां लेने के लिए आयु प्रमाण की मांग नहीं करनी चाहिए.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना के तहत संयुक्त रूप से उनकी जमाराशियां प्राप्त करते समय यदि संयुक्त धारक की आयु साठ वर्ष की आयु से कम हो तो अतिरिक्त ब्याज (सामान्य ब्याज की दर से अधिक) का लाभ सिर्फ तभी दिया जाएगा जब आवेदन में वरिष्ठ नागरिक का नाम प्रथम नाम हो.
न्यूनतम राशि पर कोई प्रतिबंध नहीं है.
बैंक की शाखाएँ वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि की नई जमाराशियों पर व मौजूदा जमाराशियों के नवीकरण पर 0.50% के अतिरिक्त ब्याज का भुगतान करने के लिए प्राधिकृत की है.
थोक जमाओं (रु.15/- लाख व उससे अधिक) के मामले में, जमाकर्ता को ब्याज का दोहरा लाभ नहीं दिया जाएगा अर्थात् वरिष्ठ नागरिक के रूप में थोक जमा के लिए उच्च ब्याज की दर / अतिरिक्त दर.
वरिष्ठ नागरिकों की जमाराशियों के पेटे ऋण पर प्रभारित ब्याज दर जमा दर से 1.25% अधिक होगी.
हमारी सभी शाखाएँ हमारे वरिष्ठ नागरिकों को ‘कोई कतार नहीं’ की सुविधा उपलब्ध कराती हैं. इस उद्देश्य हेतु बड़ी शाखाओं में विशेष काउंटर खोले गए हैं.