-
चेक बुक जारी करते समय प्रत्येक चेकपन्ने के लिए रु. 2.50 व उसमें सेवा कर जोडकर लागत से चेकबुक जारी किया जाएगा. तथापि, व्यक्तिगत बचत खातों के लिए एक वित्तीय वर्ष में 40 चेक पन्ने नि:शुल्क दिए जाएंगे. बचत खाते में नि:शुल्क चेकबुक की आपूर्ति 6 महीनों के लिए या उसके किसी भाग के लिए आनुपातिक आधार पर की जाएगी. जमाकर्ता अपने पुराने चेकबुक में रखी गई प्रिंटेड मांग पर्ची के माध्यम से ही नये चेकबुक की मांग करेंगे. जालसाजी, धोखाघडी को टालने के लिए ग्राहकों को विशेष तौर पर अनुरोध किया जाता है कि-
- चेकबुक उचित तरीके से तालाबंद रखें,
- चेक सुपुर्द करने से पहले चेक की सारी रिक्तियां भर लें,
- अक्षरों में राशि '' रुपये'' शब्द से सटकर लिखी जाए और अंकों में राशि '' रु.'' शब्द से सटकर लिखें.
- बैंक द्वारा प्रिंट करके दिए गए चेक फॉर्म में ही चेक आहरित किया जाए. इससे भिन्न तरीके से आहरित चेक पर भुगतान न करने का अधिकार बैंक को है.
- यदि खाते में किसी भी कारण से जमा शेष ऊपरिनिर्धारित न्यूनतम शेष से नीचे आ जाता है, तो ग्राहक को सूचना दिए बगैर उसकी चेकबुक सुविधा वापस लेने का बैंक को अधिकार है.
- जिन खातों में चेकबुक जारी किए गए हैं, वहां चेक के द्वारा ही आहरण को अनुमति दी जाएगी.
- आगामी तारीख के चेक यानी जिनपर प्रस्तुति की तारीख के बाद की तारीख लिखी गई हो तथा प्रस्तुति की तारीख से पूर्व छ: महीने से अधिक पुरानी तारीख के साथ यानी पुराने, अवधिपार चेकों पर भुगतान नहीं किया जाएगा.
- चेक पर लिखावट साफ और स्पष्ट हो और चेक को इस तरह आहरित किया जाए कि उसमें कोई परिवर्तन करना संभव न हो.
- चेक पर राशि अंकों के साथ साथ अक्षरों में भी लिखी जाए.
- चेक पर किए गए हर परिवर्तन को आहर्ता द्वारा अपने पूरे हस्ताक्षर से अधिप्रमाणित किया जाए. ये हस्ताक्षर से मिलते हों, अन्यथा चेक का भुगतान नहीं किया जाएगा.
- चेक पर किए गए हस्ताक्षर बैंक को दिए गए नमूना हस्ताक्षर से मिलते हों, अन्यथा भुगतान से इन्कार कर सकता है.
- चेक का भुगतान रोकने का अनुरोध प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यदि ऐसे अनुदेशों का अनुपालन न किया जाए, तो इसकी कोई जिम्मेदारी बैंक नहीं लेता.
- खाते में जमा करने के लिए प्रस्तुत चेकों या अन्य लिखतों की जबतक उगाही नहीं होती, तबतक उनके पेटे आहरण को अनुमति नहीं दी जाएगी.
- सभी चेकों पर खाता नंबर लिखना अवयश्क है. खाता क्रमांक का जिनपर उल्लेख न हो, ऐसे चेकों पर भुगतान से इन्कार करने का बैंक को अधिकार है.
- चेक बुक का इस्तेमाल करने और इसे सुरक्षित रखने के विषय में चेकबुक पर दिए गए अनुदेशों का अनुपालन कठोरता से किया जाए.