बड़ौदा होलसेल बैंकिंग
वित्तीय लेनदेन समय पर होने से व्यापार संबंध सुदृढ़ होते हैं और विश्वास बढ़ता है. बड़ौदा मनी एक्सप्रेस धन-प्रेषण सुविधा और निधियों का तत्काल भुगतान सुनिश्चित करती है, जिससे आपको और आपके सहयोगियों को निधियों के जमा होने हेतु लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती है.
यह सुविधा रिटेल और कॉरपोरेट दोनों प्रकार के ग्राहको के लिए उपलब्ध है तथा निधियों का अंतरण कुशलतापूवर्क और आसानी से करती है. अत: बैंकर्स चेक, डिमांड ड्राफ्ट, मेल अंतरण और तार अंतरण में अब कोई विलम्ब नहीं होगा.