न्यूनतम 6 महीने का खाता संबंध रखने वाले मौजूदा ग्राहकों के लिए ब्याज दर
एक वर्ष एमसीएलआर + एसपी + 3.00% से एक वर्ष एमसीएलआर + एसपी + 6.00% (आवेदक/कों के जोखिम मूल्यांकन के अनुसार)
अन्य मामले : अर्थात् अन्य बैंक के साथ न्यूनतम -6- महीने खाता संबंध रखने वाले आवेदकों के लिए
एक वर्ष एमसीएलआर + एसपी + 5.00% से एक वर्ष एमसीएलआर + एसपी + 8.00% (आवेदक/कों के जोखिम मूल्यांकन के अनुसार)
प्रभार
- ऋण राशि का 2%
- न्यूनतम: रु. 1000/-
- अधिकतम: रु. 10,000/-
उद्देश्य
सट्टेबाजी को छोड़कर अन्य किसी भी उद्देश्य हेतु
उधारकर्ताओं की पात्रता
- केंद्र/राज्य सरकार/स्वायत्त निकाय/सार्वजनिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी/ एमएनसी एवं शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी-न्यूनतम1 वर्ष की निरंतर सेवा के साथ
- स्वामित्त्व, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लमिटेड कंपनियां, ट्रस्ट के कर्मचारी –न्यूनतम 1 वर्ष की निरंतर सेवा के साथ
- बीमा एजेंट – न्यूनतम पिछले 2 वर्षों से व्यवसाय कर रहे हों
- स्व नियोजित पेशेवर (डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर्स, टेकनोलॉजी एवं मैनेजमेंट कंसलटेंट्स, कंपनी सेक्रेटरी की प्रैक्टिस करने वाले आदि) – न्यूनतम 1 वर्ष से स्थायी व्यवसाय करने वाले
- स्व नियोजित व्यवसायकर्ता – न्यूनतम 1 वर्ष से स्थायी व्यवसाय करने वाले
- स्टाफ सदस्य पात्र नहीं हैं
सह-आवेदक
आवेदनों पर केवल वैयक्तिक आधार पर ही विचार किया जा जाए. सह-आवेदकों को अनुमति नहीं है.
आयु
न्यूनतम
21 वर्ष
अधिकतम
- वेतनभोगी व्यक्तियों हेतु: उधारकर्ता की आयु + चुकौती अवधि, सेवानिवृत्ति आयु या 60 वर्ष, जो भी कम हो, से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों हेतु: उधारकर्ता की आयु + चुकौती अवधि 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वित्त की मात्रा
सीमा वित्तपोषण कर्ता शाखा के वर्गीकरण के आधार से संबद्ध है.
अधिकतम
- महनगरीय एवं शहरी : रु.10 लाख
- अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण : रु.5 लाख
न्यूनतम
- महानगरीय एवं शहरी : रु.1 लाख
- अर्द्ध शहरी एवं ग्रामीण: रु.50,000/-
दंड ब्याज
अतिदेय राशि पर 2% दंड ब्याज लगाया जाएगा.
प्रोसेसिंग प्रभार
न्यूनतम ऋण राशि का 2% : रु. 1000/- अधिकतम: रु. 10,000/- + सेवा कर
ऋण पात्रता हेतु विशिष्ट दिशानिर्देश
मानदंड |
केंद्र/राज्य सरकार/स्वायत्त निकाय/सार्वजनिक/संयुक्त क्षेत्र के उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनी/ एमएनसी एवं शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारी- न्यूनतम 1 वर्ष की निरंतर सेवा के साथ एवं हमारे बैंक में वेतन खाता रखने वाले |
अन्य हेतु |
आय गुणक |
औसत मासिक आय का 12 गुना |
रु. 75000 से कम की औसत मासिक आय : औसत मासिक आय का 6 गुना रु. 75,000 एवं अधिक की औसत मासिक आय : औसत मासिक आय का 8 गुना |
रु. 75000 से कम की औसत मासिक आय : रु. 75,000 एवं अधिक की औसत मासिक आय: औसत मासिक आय का 8 गुना |
औसत मासिक आय का 60% |
रु. 75000 से कम की औसत मासिक आय : औसत मासिक आय का 40% रु. 75000 से अधिक परंतु रु. 2,00,000 से कम की औसत मासिक आय: औसत मासिक आय का 50% रु. 2,00,000 एवं अधिक की औसत मासिक आय: औसत मासिक आय का 60% |
चुकौती अवधि |
अधिकतम 60 महीने |
अधिकतम 48 महीने |
खाता संबंध |
वेतन खाता हमारे बैंक के साथ होना चाहिए. पिछले महीने का वेतन खाते में जमा होना चाहिए. |
रु. 2.00 लाख तक की ऋण राशि : हमारे बैंक या अन्य किसी बैंक के साथ कम से कम 6 महीनों तक संतोषजनक खाता संबंध रु. 2.00 लाख से अधिक की ऋण राशि : न्यूनतम 6 महीनों तक हमारे बैंक या किसी अन्य बैंक के साथ संतोषजनक खाता संबंध स्वामित्त्व, साझेदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों, ट्रस्ट के कर्मचारियों के मामले में न्यूनतम -6- महीने से कर्मचारी का वेतन खाता हमारे बैंक में होना चाहिए. बीमा एजेंटों के मामले में न्यूनतम पिछले 6 महीनों का कमीशन हमारे बैंक में रखे खाते में जमा होना चाहिए. |