Enjoy Banking on the Go. Download Mobile Banking App
बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश में आयात को सुलभ बनाने हेतु आयातकों को अनेक प्रकार की फंडिंग/सेवाएं उपलब्ध कराता है. बैंक की विदेशी शाखाओं/अनुषंगियों तथा कारेस्पांडेंट बैंकों का बड़ा नेटवर्क आयातकों को तत्पर सेवा प्रदान करता है. सभी सुविधाएं बैंक नियमों/भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों के अध्यधीन हैं.
उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं निम्नलिखित हैं :
120 आयात बिलों का संग्रहण काफी प्रतिस्पर्धी दरों पर 131 प्राधिकृत शाखाओं के माध्यम से किया जाता है. बैंक का पूरे विश्व भर में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के साथ कारेस्पांडेंट रिलेशनशिप है और इस आधार पर यह विश्व के किसी भी कोने से आयात करने वाले आयातक को सेवाएं उपलब्ध करा सकता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में वस्तुओं की खरीद के लिए साख पत्र की सुविधा उपलब्ध कराता है. प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बैंक होने के नाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा जारी साख पत्र अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आसानी से स्वीकृत किए जाते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साख पत्र से आयातक आपूर्तिकर्ता के साथ बेहतर विश्वासपूर्ण संबंध स्थापित कर सकते हैं और अधिक तेज गति से अन्य व्यवसायिक संबंध बना सकते हैं.
आयातक को उनकी आवश्यकता/ऋण उपयुक्तता/ वित्तीय सुदृढ़ता तथा बैंक की संतुष्टि के अनुकूल अन्य मानदंडों के आकलन के उपरांत साख पत्र सुविधा जारी की जा सकती है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आयातकों/अन्य ग्राहकों की ओर से विदेशी लाभार्थियों के पक्ष में गारंटी जारी करता है. गारंटी, निष्पादन एवं वित्तीय दोनों तरह ही हो सकती हैं.