आपके व्यवसाय को शक्ति प्रदान करने के लिए रणनीतिक साझेदारी और अनुकूलित वित्त।


ई-कॉमर्स व्यवसाय को बढ़ने में मदद करना। भारत को बढ़ने में मदद करना।

  • लाभ
  • विशेषताएं
  • पात्रता
  • ब्याज दर और प्रभार
  • Do’s and Dont’s.
  • सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल : विशेषताएं

  • Pre-approved limit of up to Rs. 50,000 only available on bob World app
  • Avail loan on purchase up to Rs. 50,000 on e-commerce websites
  • Purchases should be processed through Debit Card EMI
  • Flexible loan repayment period ranging from 9 - 18 months
  • SMS*or an email will be sent to eligible customers for awareness
  • Documentation not required
  • Zero processing charges
  • No Pre-closure charges

Note: *SMS charges are applicable as per the operator

पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल : पात्रता

इस योजना के अंतर्गत कौन पात्र है?

व्यक्तिगत बचत बैंक खाता धारक, जो बैंक के पूर्व-निर्धारित आंतरिक नियमों के अनुसार पात्रता रखते हैं.


इस योजना के अंतर्गत पात्र होने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के अंतर्गत पात्र होने के लिए ग्राहक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.


मुझे मेरी पात्रता की जानकारी कैसे प्राप्त होगी ?

पात्र ग्राहकों को एसएमएस/ ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. विकल्प के तौर पर ग्राहक अपनी पात्रता एवं सीमा के संबंध अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर “पीएपीएल” टाइप करके 8422009988 पर मैसेज भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल : ब्याज दर और प्रभार

सभी अवधियों के लिए लागू ब्याज दर @16% प्रति वर्ष है.

पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल : Do’s and Dont’s.

Do’s

Read the terms and conditions

Read the terms and conditions of the loan, carefully, like the rate of interest before proceeding to click on ‘I accept terms and conditions’ checkbox.

Check the particulars

Carefully select the loan period and the amount you wish to avail.

Maintain sufficient balance

Maintain sufficient balance or schedule monthly reminders to ensure that you do not miss even a single payment. Your payment history is a major part of your credit score, missing payments can negatively impact your credit report and reduce your credit score.


Don’ts

Don’t disclose your credentials

Please do not share your passwords or do not store such information in your smartphone.

Don’t fall prey to phishing attacks

Never open any mails or click on links that may seem suspicious. Bank of Baroda does not make calls, asking for your mobile banking passwords. If any caller pretends to be from our Bank/Contact Centre, please do not entertain such requests as they are fraudulent entities.

पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

ऑनलाइन एग्रीगेटर्स के माध्यम से पूर्व अनुमोदित वैयक्तिक ऋण
  • मुझे इस खरीद के लिए एकमुश्त राशि तथा ईएमआई का ऑफर दिया गया है और मैंने ईएमआई के विकल्प का चयन किया है
  • मैंने डेबिट कार्ड/ई-कॉमर्स लेन-देन को ईएमआई में परिवर्तित करने के नियमों और शर्तों को पूरी तरह से समझ लिया है और किसी खरीद को ईएमआई में परिवर्तित करते समय इसमें उल्लिखित लागू शुल्कों के साथ इसे स्वीकार किया है.
  • मैं समझता/समझती हूं कि इस लेनदेन को 3 कार्य दिवसों के अंदर प्रोसेस किया जाएगा.
  • ग्राहक की पात्रता के अधीन किसी भी ईएमआई रूपांतरण अनुरोध को अस्वीकार करने या स्वीकार करने का बैंक को पूरा अधिकार है
  • मैं एतदद्वारा ईएमआई सुविधा के अंतर्गत जनरेट होने वाली समान मासिक किस्तों के देय चुकौती के लिए अपने परिचालित खाते में ऑटो डेबिट सुविधा आरंभ / एक्टीवेट करने हेतु बैंक से अनुरोध करता हूं तथा इस हेतु प्राधिकृत करता हूं/करती हूं.
    ऑनलाइन लेनदेन के लिए ओटीपी दर्ज करने पर इसे ई एम आई की सुविधा प्राप्त करने संबंधी विकल्प के सभी नियम व शर्तों की स्वीकृति माना जाएगा
  • विस्तृत नियम और शर्तें बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट www.bankofbaroda.com पर उल्लिखित हैं और यह मेरे लिए बाध्यकारी होगी.
  • मैं समझता/समझती हूं और सहमत हूं कि परिचालन खाते में पंजीकृत ऑटो-डेबिट मैंडेट की अस्वीाकृति के कारण ईएमआई भुगतान न होने पर बैंक द्वारा पेमेंट एंड सेटलमेण्ट सिस्टम अधिनियम, 2007 की धारा 25 के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा सकती है अथवा बकाया राशि की वसूली के लिए या बैंक के किसी अन्य खाते में उपलब्ध राशि को मेरे नाम पर अथवा किसी अन्य व्यक्ति /व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से धारित मेरे बचत खाते पर लीयन मार्क कर सकता है.
  • गैर पात्र ग्राहकों द्वारा किए गए लेन-देन को सामान्य लेनदेन के रूप में माना जाएगा और इसे ईएमआई में परिवर्तित नहीं किया जाएगा.
  • मैं एतद्द्वारा वचन देता हूं / देती हूं और यह घोषणा करता / करती हूं कि मेरे विशेष अनुरोध पर स्वीकृत और उपयोग की गई उपर्युक्त राशि मेरे लाभ और उद्देश्य के लिए मानी जाएगी.
  • ईएमआई सुविधा लागू कानून और विनियमों के अधीन है और यह कभी भी प्रचलित कानून/विनियम के आधार पर संशोधित/बंद कर दी जाएगी और कोई भी पक्ष किसी भी देयता या दायित्व के अधीन नहीं होगा या उस समय तक उक्त सुविधा का क्रियान्वयन जारी नहीं रखेगा जब तक कि पार्टियों द्वारा उस समय प्रचलित/संशोधित नियमों के अनुसार इसे संशोधित न किया जाए. ऐसी स्थिति में कभी भी प्रचलित नियमों के पूर्ण अनुपालन के बिना इस सुविधा को जारी नहीं रखा जा सकता है, संशोधित नियमों द्वारा इस उत्पाद को सीमित/प्रतिबंधित किए जाने पर यह सुविधा इसके संशोधन की तारीख से तत्कादल समाप्त मानी जाएगी
  • ग्राहक पर कोई प्री पेमेंट/प्री क्लोज़र पेनाल्टी नहीं लगायी जाएगी

बॉब वर्ल्ड एप्लिकेशन के माध्यम से पूर्व-अनुमोदित वैयक्तिक ऋण
  • पूर्व-अनुमोदित माइक्रो पर्सनल लोन सुगमतापूर्वक वैयक्तिक ऋण की सुविधा प्रदान करता है जो कि पूर्व स्वीकृत है.
  • ऋण की अवधि, जो 9,12,15और 18 महीने के रूप में पूर्व-परिभाषित है, का चयन किया जा सकता है
  • आवेदन करते समय ब्याज दर, ईएमआई राशि, प्रोसेसिंग शुल्क (यदि कोई हो) को स्पष्ट तौर पर स्वीकार किया जाता है.
  • बैंक ग्राहक की पात्रता के अधीन वैयक्तिक ऋण अनुरोध को स्वीकृत/अस्वीकृत करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
  • मैं एतदद्वारा ईएमआई सुविधा के अंतर्गत जनरेट होने वाली समान मासिक किस्तों के देय चुकौती के लिए बैंक को अपने परिचालित खाते में ऑटो डेबिट सुविधा शुरू / एक्टीवेट करने का अनुरोध करता/करती हूं व इसे प्राधिकृत करता हूं/करती हूं.
  • मैं उस खाते में निधि की उपलब्धता सुनिश्चित करूंगा/करूंगी जिस खाते में ऐसे स्थायी निर्देश जारी किए गए हैं तथा मैं कभी भी इस खाते को बंद नहीं करूंगा/करूंगी और/या इन नियमों और शर्तों के अंतर्गत मेरे द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा को देय ईएमआई के भुगतान के लिए इस तरह के किसी भी स्थायी निर्देश को प्रस्तुत न करने के निर्देश जारी करूंगा/करूंगी.
  • मैं समझता/समझती हूं और सहमत हूं कि परिचालन खाते में पंजीकृत ऑटो-डेबिट मैंडेट की अस्वीेकृति पर ईएमआई भुगतान की विफलता में बैंक भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 की धारा 25 के अनुसार कानूनी कार्रवाई कर सकता है या बकाया देय राशि की वसूली के लिए या बैंक में मेरे अन्य खाते में उपलब्ध राशि को या तो मेरे नाम पर या किसी अन्य व्यक्ति / व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से धारित मेरे बचत खाते पर लीयन मार्क कर सकता है.
  • बैंक द्वारा निर्धारित किसी भी नियम व शर्तों का अनुपालन न किए जाने पर 2% प्रति वर्ष की दर से दंडात्मक ब्याज(पीनल इंटरेस्ट) लिया जा सकता है.
  • वैयक्तिक ऋण संवितरण पूर्णतः बैंक विवेकाधिकार के अधीन है.
  • मैं एतद्द्वारा स्वीदकार करता/करती हूं व यह घोषणा करता/करती हूं कि मेरे विशेष अनुरोध पर स्वीकृत और उपयोग की गई उक्त राशि मेरे लाभ और प्रयोजन के लिए मानी जाएगी
  • डिजिटल पर्सनल लोन की सुविधा इसके लिए लागू कानून और विनियमों के अधीन है और यह कभी भी उस समय प्रचलित कानून/विनियम के आधार पर संशोधित/बंद कर दी जाएगी और यह किसी पक्ष की देयता अथवा दायित्व के अधीन नहीं होगा पार्टियों द्वारा उस समय प्रचलित/संशोधित नियमों में संशोधित किए जाने पर इसके संशोधित होने तक उक्त सुविधा का क्रियान्वयन जारी नहीं रखेगा. ऐसी स्थिति में किसी समय प्रचलित नियमों के पूर्ण अनुपालन के बिना इस सुविधा को जारी नहीं रखा जा सकता है. संशोधित नियमों द्वारा इस उत्पाद को सीमित/प्रतिबंधित किए जाने पर इस सुविधा को संशोधन की तारीख से तत्कािल समाप्त माना जाएगा
  • कि बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (सिबिल) और/या किसी अन्य सरकारी/विनियामक/सांविधिक या निजी एजेंसी/इकाई, क्रेडिट ब्यूरो, आरबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा की अन्य शाखाएं/सहायक कंपनियां/संबद्ध/रेटिंग एजेंसियां, सेवा प्रदाता, अन्य बैंक/वित्तीय संस्थान, कोई तीसरा पक्ष, कोई भी संपत्ति भागी/संभावित संपत्ति भागी या अंतरणकर्ता, जो समय-समय पर इरादतन चूककर्ताओं की सूची के भाग के रूप में नाम प्रकाशित करने के साथ-साथ केवाईसी सूचना सत्यापन के लिए उपयोग सहित प्रकाशक/कंपनी/आरबीआई द्वारा आवश्यक समझे जाने वाले माध्यम से सूचना की आवश्यकता, प्रक्रिया और प्रकाशन, क्रेडिट जोखिम विश्लेषण, या अन्य संबंधित प्रयोजनों के लिए इसके प्रकटीकरण का अधिकार सुरक्षित रखता है.
  • मैं अपने आवासीय या व्य वसाय के पते में हुए किसी भी परिवर्तन के बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा को लिखित रुप से में सूचित करूंगा/करूंगी.
  • नीचे दर्शाए 'सबमिट' बटन को चेक करने और बैंक ऑफ बड़ौदा एम-कनेक्ट प्लस का एमपिन दर्ज करते हुए, मैं इससे सहमत हूं व स्वीकार करता/करती हूं कि मैं 18 वर्ष का/की हूं और अंग्रेजी भाषा को समझ, पढ़ और लिख सकता/सकती हूं और नीचे दर्शाए गए नियम व शर्तों को पढ़कर समझ लिया है
  • मैं एमपिन दर्ज करने और सबमिट बटन पर क्लिक करने की मेरी कार्रवाई से सहमत हूं कि, मेरे द्वारा यहां उल्लिखित शर्तों की वैध स्वीकृति करती है तथा मेरे और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच बाध्यकारी और लागू करने योग्य करार करती है
  • एतदद्वारा इस ऋण पर लागू नियमों और शर्तों को पढ़ने और समझने की पुष्टि करता/करती हूं तथा इसे स्वीकार करता/करती हूं.

इलेक्ट्रा निक हस्ताक्षर (साइनिंग)
  • यह करार पार्टियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से क्लिक के माध्यम से बैंक द्वारा तैयार किए गए प्रमाणीकरण के वन-टाइम पासवर्ड / एमपिन प्रणाली के साथ निष्पादित किया जा रहा है. उधारकर्ता इससे सहमत और वचनबद्ध है कि
  • इस करार पर पार्टियों के भौतिक हस्ताक्षर या इस करार के संबंध में किसी भी नोटिस/सूचना/प्रस्ताव/स्वीकृति की अनुपस्थिति के बावजूद, इलेक्ट्रॉनिक रूप में उधारकर्ता द्वारा निष्पादित समझौता या कोई अन्य दस्तावेज कानूनी रूप से उधारकर्ता के खिलाफ मान्य होगा, बाध्यकारी होगा और प्रवर्तनीय होगा.
  • वह इस करार की वैधता या प्रवर्तनीयता के संबंध में या केवल इस समझौते के कारण या किसी अन्य दस्तावेज को या बैंक द्वारा तैयार किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणीकरण प्रक्रिया के कारण क्लिक रैप करार के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप में निष्पादित किए जाने पर किसी अन्य दस्तावेज पर कोई आपत्ति या दावा नहीं करेगा/करेंगे और,
  • वह प्रक्रिया, विधि, भंडारण, या इस करार के निष्पादन के प्रमाणीकरण के साधन या समझौते के संबंध में किसी भी दस्तावेज के संबंध में कोई आपत्ति या दावा नहीं करेगा/करेंगे.
  • उधारकर्ता एतद्द्वारा बैंक द्वारा अपनाए गए डाटा सुरक्षा उपायों की पर्याप्तता को भी स्वीकार करता है और प्रक्रिया, विधि, भंडारण, या किसी लेखन या कार्रवाई के प्रमाणीकरण के साधनों के अंतर्गत या उस संबंध में कोई आपत्ति या दावा या किसी दायित्व को अस्वीकार नहीं करेगा.
कॉलबैक अनुरोध

कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.

चयन करें Fintech Type
  • पूर्व अनुमोदित माइक्रो पीएल

Thank you [Name] for showing interest in Bank of Baroda. Your details has been recorded and our executive will contact you soon.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  • What is the minimum and maximum tenure for the loan repayment?

    Minimum – 9 months; Maximum - 18 months.

  • What is the ROI?

    The ROI for Bank of Baroda pre-approved micro personal loan precisely comes to be 16% p.a.

  • What will be the processing charges?

    There are absolutely no charges taken from the customers.

  • Are there any pre-closure charges?

    No. The bank does not charge any pre-closure, if the customer pays the dues before the due date.

  • Can a customer pre-close his Pre- Approved Micro Personal Loan using bob World?

    A customer can clear his outstanding dues via bob World app, but cannot pre-close the account. For Pre-closure of account, customer needs to visit the base branch.

  • Number of times that the customer can avail the loan?

    Any number of times provided the amount is within his overall sanctioned limit (Up to 50K)

  • What is the TAT for disbursement?

    It is quicker than you would imagine. Simply 30 seconds and bob pre-approved micro loan is availed. Check the safe link sent to the registered mobile number. .

  • If the customer is getting confirmation that he is eligible, but the same is not reflecting on e-commerce website, then what should he do?

    The customer needs to check on which debit card he has a pre-approved loan offer. To check eligibility of limit, they can send an SMS by typing PAPLlast 4 digit of debit card to 8422009988.

  • What are all the debit card variants eligible for this offer?

    All the debit cards variants are eligible for bank of baroda pre-approved micro personal loan.

  • Will the customer be notified about the pre-approved personal loan offer through bob World app?

    Yes, customer can check their eligibility on bob World by clicking on the Account section >Digital Loan>Apply for Personal Loan.

  • Can a customer check their EMI details through bob World, IVR and bob World Internet?

    Yes, the customer can view the EMI details through bob World, IVR and bob World Internet.

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

This is to inform you that by clicking on continue, you will be leaving our website and entering the website/Microsite operated by Insurance tie up partner. This link is provided on our Bank’s website for customer convenience and Bank of Baroda does not own or control of this website, and is not responsible for its contents. The Website/Microsite is fully owned & Maintained by Insurance tie up partner.


The use of any of the Insurance’s tie up partners website is subject to the terms of use and other terms and guidelines, if any, contained within tie up partners website.


Proceed to the website


Thank you for visiting www.bankofbaroda.in

X
We use cookies (and similar tools) to enhance your experience on our website. To learn more on our cookie policy, Privacy Policy and Terms & Conditions please click here. By continuing to browse this website, you consent to our use of cookies and agree to the Privacy Policy and Terms & Conditions.