हम आपकी वीरता का सम्मान करते हैं
केंद्रीय बल वेतन खाता खोलें और आकर्षक लाभ पाएं.
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान
-
लाभ
-
पात्रता
-
आवश्यक दस्तावेज़
-
जीवन बीमा सुविधा
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान लाभ
वेतनभोगी व्याक्तियों के लिए वैयक्तिक दुर्घटना बीमा के अंतर्गत लाभ
- वैयक्तिक दुर्घटना मृत्यु का कवर रु.43 .75 लाख* (ऑन ड्यूटी रु.43 .75 लाख एवं ऑफ ड्यूटी रु.35 लाख)
- स्थायी पूर्ण विकलांगता कवर रु.35 लाख*
- स्थायी आंशिक विकलांगता कवर रु.17.50 लाख*
- हवाई दुर्घटना बीमा कवर रु.100 लाख* तक
- वैयक्तिक दुर्घटना बीमा में एक्टिव ऑपरेशन में मृत्यु भी शामिल है
- वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवर 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच
- पुत्री की शादी हेतु कवर (18-25 वर्ष) मूल पीएआई कवर का 10% *
- उच्च शिक्षा कवर - मूल पीएआई कवर का 10% *
- मृत शरीर का परिवहन - वास्तविक लागत अथवा रु.50,000 जो भी कम हो
- प्लास्टिक सर्जरी / जलने के मामले में रु.2 लाख
उपर्युक्त रक्षा बल के पेंशनर निम्नलिखित बीमा कवरेज के लिए पात्र होंगे:
- वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवर रु.35 लाख*`
- स्थायी पूर्ण विकलांगता रु.35 लाख*`
- स्थायी आंशिक विकलांगता रु.17.50 लाख*`
- 70 वर्ष की आयु तक के पेंशनरों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर
*व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर के लिए महत्वपूर्ण नियम और शर्तें
- अधिकतम मूल पीएआई कवर रु. 35 लाख
- खाताधारक के सकल वार्षिक आय का 10 गुना अथवा उपर्युक्त उल्लिखित लागू बीमा कवरेज में जो भी कम हो, पर अधिकतम वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध है.
- हवाई टिकट की बुकिंग हमारे बैंक के डेबिट कार्ड द्वारा की जानी चाहिए और हवाई बीमा, मूल कवर से कम नहीं होनी चाहिए.
- स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा कवर
रिटेल ऋणों में लाभ
- रु. 3.00 लाख तक वेतन ओवरड्राफ्ट
- गृह ऋण, ऑटो ऋण, शिक्षा ऋण, मोर्गेज ऋण और वैयक्तिक ऋण पर प्रोसेसिंग प्रभारों में 100% छूट
- गृह ऋण के खाताधारकों के लिए ऑटो ऋण पर लागू ब्याज दर में 0.25% की रियायत
एटीएम लेनदेन संबंधी लाभ
- अन्य बैंकों के एटीएम में लेनदेनों की संख्या – असीमित नि:शुल्क
- कैश ऑन मोबाइल एटीएम : एटीएम से कार्ड रहित नकदी आहरण सुविधा
डेबिट कार्ड में लाभ
- आजीवन नि:शुल्क वीजा प्लैटिनम डेबिट कार्ड
- वरिष्ठ अधिकारियों के लिए अतिरिक्त नि:शुल्क सेलेक्ट रुपे डेबिट कार्ड वेरिएंट (चयनित डेबिट कार्ड के अंतर्गत अतिरिक्त रु.10 लाख का वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवर)
- ऑन द फ्लाई डेबिट कार्ड ईएमआई - सभी प्रमुख दुकानों में डेबिट कार्ड स्वाइप करने पर आसान ईएमआई के साथ पूर्व स्वीकृत वैयक्तिक ऋण
डेबिट कार्ड सीमा
- नकदी आहरण सीमा - बॉब एटीएम में अधिकतम रु 50,000 प्रतिदिन
- अन्य बैंक के एटीएम से नकदी आहरण सीमा- भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार
- रु. 2 लाख की दैनिक (पीओएस) खरीद सीमा
अन्य लाभ
- नि:शुल्क धनप्रेषण – ऑनलाइन या शाखा के माध्यम से एनईएफटी/आरटीजीएस
- नि:शुल्क - मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग
- नि:शुल्क असीमित- मांग ड्राफ्ट / बैंकर्स चेक
- लॉकर्स – लॉकर किराए में 50% की छूट
- डिमैट वार्षिक रखरखाव प्रभारों में 100% की छूट
- गिफ्ट और ट्रेवल कार्ड जारी करने के प्रभारों पर 75% की छूट
- बड़ौदा एम - इन्वेस्ट : विभिन्न म्युचुअल फंडों में ऑनलाईन निवेश करने के लिए मोबाईल ऐप उपलब्ध
- ऑनलाईन एफडीआर खोलना: मोबाईल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाईन एफडीआर खोलने की सुविधा उपलब्ध है.
- भुगतान सुविधा का डिजीटल मोड : भीम आधार बड़ौदा पे, भीम ऐप, भारत बिल भुगतान सेवाएं
क्रेडिट कार्ड संबंधी लाभ
- आजीवन नि:शुल्क क्रेडिट कार्ड, पात्रता मानदंडों के अधीन. वेतन संवर्ग के आधार पर कार्ड के विभिन्न वेरिएंट
- क्रेडिट कार्ड के सभी वेरिएंट के अंतर्गत रु. 15 लाख से रु. 50 लाख तक अतिरिक्त हवाई दुर्घटना बीमा.
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान पात्रता
पात्र संस्थान
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
- असम राइफल्स
- राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर)
- जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
- सशस्त्र सीमा बल
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान आवश्यक दस्तावेज़
खाता खोलने के लिए मान्य केवाईसी दस्तावेजों की सूची | |||||
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खाता खोलते समय स्थायी खाता संख्या (पैन) / फॉर्म 60 अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए. | |||||
व्यक्तियों के खातों के लिए आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ (ओवीडी) |
|
||||
डीम्ड आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज, ओवीडी में वर्तमान / अद्यतन पता न होने पर(सूची में से कम से कम एक दस्तावेज़ आवश्यक है) |
|
||||
विदेशी छात्रों के मामले में |
|
||||
अनिवासी भारतीय / विदेशी पर्यटक के लिए |
|
||||
पीआईओ/ओसीआई . के लिए |
|
||||
विदेशी नागरिकों के लिए |
|
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (कोई एक) |
|
(एफआरआरओ/एफआरओ प्रमाणपत्र/परमिट/भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस/ओवीडी/उपरोक्त उल्लिखित कोई भी डीम्ड ओवीडी, भारतीय पते के प्रमाण के लिए प्रदान किया जाना आवश्यक है।)
कंपनियों के खाते |
|
एकल स्वामित्व वाली फर्मों के खाते। |
(निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं)
|
साझेदारी फर्मों के खाते। (दर्ज कराई) |
|
ट्रस्टों के खाते |
|
अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय के खातों में अपंजीकृत शामिल हैं |
|
पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट और सोसायटी। |
|
हिन्दुओं के खाते अविभक्त परिवार |
|
सरकार या उसके विभागों, सोसायटियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों आदि के खाते । |
|
राजनीतिक दलों का लेखा-जोखा |
|
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान जीवन बीमा सुविधा
पात्रता
18-70 वर्ष की आयु के सभी ग्राहक जीवन बीमा का लाभ उठाने के लिए पात्र है. कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है तथा 70 वर्ष से कम है, रु. 5.00 लाख तक की राशि का बीमा कवर आसान स्वास्थ्य घोषणा फॉर्म (डीओजीएच) प्रस्तुत करते हुए तथा आवश्यक प्रीमियम के भुगतान के पश्चात “इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कं. लिमी.” (आईएफएलआईसी) से प्राप्त कर सकते है.
बीमित राशि
न्यूनतम बीमित राशि रु. 1.00 लाख और अधिकतम रु.5.00 लाख (रु.1.00 लाख के गुणकों में) हो सकती है. इस योजना के अंतर्गत, प्रति व्यक्ति एक बीमा कवर की अनुमति है.
आवधिकता
बीमा अवधि प्रत्येक वर्ष दिनांक 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक 1 वर्ष की होगी तथा वार्षिक रूप से नवीकरणीय होगी. ऐसे खातों के मामले में जो वर्ष के मध्य में खोले गए हैं, निम्नलिखित वर्णों के अनुसार केवल इस वर्ष के लिए 10 वर्ष के लिए एक बीमा लिया गया है, यथाअनुपात आधार पर प्रीमियम का भुगतान किया जाएग:
प्रीमियम तालिका
बीमा प्रीमियम चार्ट - 1 लाख | |||||
योजना से जुड़ने का माह | आयु वर्षों में | माह में कवरेज | |||
18-35 | 36-50 | 51-59 | 60-70 | ||
प्रीमियम ( जीएसटी सहित) दिनांक 01.01.2020 से प्रभावी | |||||
जनवरी | 138 | 276 | 768 | 1,975 | 12 |
फरवरी | 127 | 253 | 704 | 1,811 | 11 |
मार्च | 115 | 230 | 640 | 1646 | 10 |
अप्रैल | 104 | 207 | 576 | 1,482 | 9 |
मई | 92 | 184 | 512 | 1,317 | 8 |
जून | 81 | 161 | 448 | 1,153 | 7 |
जुलाई | 69 | 138 | 384 | 988 | 6 |
अगस्त | 58 | 115 | 320 | 823 | 5 |
सितंबर | 46 | 92 | 256 | 659 | 4 |
अक्टूबर | 35 | 69 | 192 | 494 | 3 |
नवंबर | 23 | 46 | 128 | 330 | 2 |
दिसंबर | 12 | 23 | 64 | 165 | 1 |
दूसरे वर्ष से पूरे वर्ष के लिए प्रीमियम केंद्रीय स्तर पर जनवरी के महीने में स्वतः डेबिट हो जाएगा. बीमा कवर केवल बचत खाता के सक्रिय होने तक ही उपलब्ध होगा और एक बार जमा की गई प्रीमियम राशि खाता बंद होने पर भी वापस नहीं की जाएगी.
ब्याज संगणना और आवृत्ति
ब्याज की संगणना दैनिक उत्पाद के आधार पर की जाती है और तिमाही आधार पर खातों में जमा की जाती है. इस हेतु बैंक की तिमाही मई-जुलाई, अगस्त से अक्टूबर, नवंबर से जनवरी और फरवरी से अप्रैल हैं. ब्याज तिमाही के अंत के 15 दिनों के भीतर खाते में जमा किया जाता है. हालांकि, ब्याज जमा करते समय वैल्यू डेट महीने के पहले दिन के अनुसार होता है.
निकासी(यों) और निकासी फॉर्म (पर्ची) का उपयोग
निकासी की अनुमति या तो निकासी फॉर्म या चेक द्वारा दी जाएगी. पासबुक के साथ निकासी फॉर्म द्वारा भुगतान केवल स्वयं के लिए प्रति दिन रु.25000/- की सीमा के साथ अनुमति (न्यूनतम रु.25/- ग्रामीण/अर्द्धशहरी में और रु. 50/- मेट्रो/शहरी में)
पासबुक एवं खाते का विवरण
निःशुल्क पासबुक
रु. 100/- प्रति डुप्लीकेट पास बुक/स्टेटमेंट केवल नवीनतम बैलेंस के साथ.
खाता / योजना का परिवर्तन
पासबुक एवं अप्रयुक्त चेकबुक लीफ्स के साथ आवेदन जमा करने पर खाते को किसी अन्य शाखा/योजना में नि:शुल्क स्थानांतरित किया जा सकता है.
डॉर्मेंट/निष्क्रिय खाता
यदि बचत खाते में दो साल से अधिक समय तक कोई ग्राहक प्रेरित लेनदेन नहीं करता है तो खाता निष्क्रिय/डॉर्मेंट हो जाता है. ऐसे सभी बचत बैंक खातों में ब्याज लागू होगा. खातों के संचालन के लिए कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा.
आवश्यक केवाईसी दस्तावेज, फोटो, नया नमूना हस्ताक्षर जमा करने के बाद बैंक की संतुष्टि के अधीन डॉर्मेंट/निष्क्रिय खातों को सक्रिय/बंद किया जाएगा.
सभी खाते जो 10 वर्ष और उससे अधिक की अवधि के लिए निष्क्रिय/डॉर्मेंट हैं, उन्हें अदावी जमाराशियों के रूप में माना जाएगा और उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर ऐसी जमा राशि शर्तों के अधीन वापस कर दी जाएगी.
नामांकन सुविधा
नामांकन सुविधा उपलब्ध है
अंतरण / अंतर-सोल अंतरण / क्लियरिंग लेनदेन एवं प्रभार हेतु नियम
आधार शाखा में अंतरण लेनदेन बिना किसी सीमा के मुक्त रूप से अनुमत है.
गैर – आधार शाखा में अंतरण लेनदेन (स्थानीय व बाहरी) सामान्यतः केवल शाखा में अनुमति दी जा सकती है जहां या तो आहरणकर्ता या आदाता का खाता हो. तथापि वास्तविक लेन-देनों के लिए, शाखा प्रमुख मामले दर मामले आधार पर निर्दिष्ट शर्तों के अधीन गैर-आधार शाखा में (जहां ना तो आहरणकर्ता और ना ही आदाता का खाता हो) लेन – देन की अनुमति देने के लिए प्राधिकृत है.
सूचना प्रकटीकरण :
यदि आवश्यक हो, या विधि, नियम या विनियम द्वारा अनुमति प्राप्त हो या किसी व्यक्ति या किसी विनियामक प्राधिकारी द्वारा अनुरोध करने पर या यदि ऐसा प्रकटीकरण धोखाधड़ी को रोकने के प्रयोजन से या जनहित में आवश्यक हो, तो खाताधारक/कों से बिना किसी विनिर्दिष्ट सहमति के बैंक ग्राहकों के खाते के संबंध में प्रकटीकरण कर सकता है.
ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता संहिता एवं शिकायत निवारण नीति सहित सभी प्रासंगिक नीतियां शाखाओं में उपलब्ध हैं.
एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेट-बैंकिंग के एमआईटीसी आवेदन पत्र में अलग से उपलब्ध हैं.
बैंक अपनी वेबसाइट पर नियम एवं शर्तों / शुल्क एवं प्रभार में किसी भी बदलाव के बारे में 30 दिन पहले सूचित करेगा.
जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) द्वारा हमारे बैंक की विभिन्न शाखाओं में रखे गए ब्याज के साथ अधिकतम 5,00,000 रुपये (5 लाख रुपये) तक की जमा राशि का बीमा किया जाता है.
पात्र संस्थान
- असम राइफल्स
- राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर)
- जीआरईएफ (सीमा सड़क संगठन (बीआरओ)
- सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
- सशत्र सीमा बल
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
भारतीय केंद्रीय सेनाबलों के कार्मिकों के लिए वेतन और पेंशन समाधान सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
निकासी (ओं) और निकासी फॉर्म (पर्ची) का उपयोग
निकासी की अनुमति या तो निकासी फॉर्म या चेक द्वारा दी जाएगी. पासबुक के साथ निकासी फॉर्म द्वारा भुगतान केवल स्वयं के लिए प्रति दिन रु. 25,000 /- (ग्रामीण अर्द्ध शहरी में 25 और रु. 50/- मेट्रो/शहरी में)
पासबुक एवं खाते का विवरण
- निःशुल्क पासबुक
- रु. 100/- प्रति डुप्लीकेट पास बुक/स्टेटमेंट केवल नवीनतम बैलेंस के साथ.
खाता /योजना का परिवर्तन
पासबुक एवं अप्रयुक्त चेकबूक लिफ्स के साथ आवेदन जमा करने पर खाते को किसी अन्य शाखा/योजना में नि: शुल्क स्थानांतरित किया जाएगा.
ब्याज संगणना और आवृत्ति
फरवरी से अप्रैल माह की अवधि के लिए ब्याज मई में जमा किया जाएगा, मई से जुलाई तक का ब्याज अगस्त में जमा किया जाएगा, अगस्त से अक्टूबर तक का ब्याज नवंबर में और नवंबर से जनवरी तक का ब्याज प्रति वर्ष फरवरी में जमा किया जाएगा
डॉर्मेंट/ निष्क्रिय खाता
- यदि बचत खाते में दो साल से अधिक समय तक कोई ग्राहक प्रेरित लेनदेन नहीं करता है तो खाता निष्क्रिय/डॉर्मेंट हो जाता है. ऐसे सभी बचत बैंक खातों में ब्याज लागू होगा. खातों के संचालन के लिए कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा.
- आवश्यक केवाईसी दस्तावेज, फोटो, नया नमूना हस्ताक्षर जमा करने के बाद बैंक की संतुष्टि के अधीन डॉर्मेंट/निष्क्रिय खातों को सक्रिय/बंद किया जाएगा.
- सभी खाते जो 10 वर्ष और उससे अधिक की अवधि के लिए निष्क्रिय/डॉर्मेंट हैं, उन्हें अदावी जमाराशियों के रूप में माना जाएगा और उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर ऐसी जमा राशि शर्तों के अधीन वापस कर दी जाएगी.
नामांकन सुविधा
- नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
अंतरण/ इंटर सोल अंतरण / क्लियरिंग लेनदेन एवं प्रभार हेतु नियम
- आधार शाखा में अंतरण लेनदेन बिना किसी सीमा के मुक्त रूप से अनुमत है.
- गैर – आधार शाखा में अंतरण लेनदेन (स्थानीय व बाहरी) सामान्यतः केवल शाखा में अनुमति दी जा सकती है जहां या तो आहरणकर्ता या आदाता का खाता हो. तथापि वास्तविक लेन-देनों के लिए, शाखा प्रमुख मामले दर मामले आधार पर निर्दिष्ट शर्तों के अधीन गैर-आधार शाखा में (जहां ना तो आहरणकर्ता और ना ही आदाता का खाता हो) लेन – देन की अनुमति देने के लिए प्राधिकृत है.
सूचना प्रकटीकरण:
- यदि आवश्यक हो, या विधि, नियम या विनियम द्वारा अनुमति प्राप्त हो या किसी व्यक्ति या किसी विनियामक प्राधिकारी द्वारा अनुरोध करने पर या यदि ऐसा प्रकटीकरण धोखाधड़ी को रोकने के प्रयोजन से या जनहित में आवश्यक हो, तो खाताधारक/कों से बिना किसी विनिर्दिष्ट सहमति के बैंक ग्राहकों के खाते के संबंध में प्रकटीकरण कर सकता है.
- ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता संहिता एवं शिकायत निवारण नीति सहित सभी प्रासंगिक नीतियां शाखाओं में उपलब्ध हैं.
- एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, नेट-बैंकिंग के एमआईटीसी आवेदन पत्र में अलग से उपलब्ध हैं.
- बैंक अपनी वेबसाइट पर नियम एवं शर्तों / शुल्क एवं प्रभार में किसी भी बदलाव के बारे में 30 दिन पहले सूचित करेगा.
- जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) द्वारा हमारे बैंक की विभिन्न शाखाओं में रखे गए ब्याज के साथ अधिकतम 5,00,000 रुपये (5 लाख रुपये) तक की जमा राशि का बीमा किया जाता है.
डेबिट कार्ड
- आजीवन नि:शुल्क वीजा प्लेटिनम डेबिट कार्ड
- वरिष्ठ अधिकारियों के लिए अतिरिक्त नि:शुल्क सेलेक्ट वेरिएंट रुपे डेबिट कार्ड
- सेलेक्ट डेबिट कार्ड के अंतर्गत रु.10 लाख का अतिरिक्त वैयक्तिक दुर्घटना बीमा कवर
- नकदी आहरण सीमा – बॉब एटीएम में अधिकतम रु. 50,000/- प्रति दिन
वेतन खातों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें ई-मेल करें : liabilities.corp.bcc@bankofbaroda.com
पेंशन खातों के लिए: cppc.delhi@bankofbaroda.com
क्या आपको सहायता की आवश्यकता है?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.
