हर बड़े सपने को आराम से पूरा करें.
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए)
-
लाभ
-
पात्रता
-
आवश्यक दस्तावेज़
-
विशेषताएं
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए) : लाभ
प्रमुख लाभ:-
- यह खाता विशेष रूप से निम्न कारोबारियों द्वारा संचालित लघु व्यवसाय खातों की बैंकिंग आवश्यकताओं के अनुकूल है ?
- इनके लिए सर्वाधिक उपयुक्त:
- यह खाता "आपके उपयोग के अनुरूप भुगतान" की अवधारणा पर आधारित है.
- यह केवल मेट्रो और शहरी केंद्रों के लिए उपलब्ध है.
- खाते में तिमाही औसत शेष राशि (QAB) के कम होने पर इसकी निधियों का उपयोग कारोबार के संभावित फंड के रूप में नहीं किया जा सकता है.
- प्रत्येक माह में 5 गैर एडीसी लेनदेन निःशुल्क हैं.
- असीमित मुफ्त डिजिटल लेनदेन
एक. व्यक्तिगत
बी. प्रोपराइटरशिप फर्म
सी. साझेदारी कंपनी
एक. स्टार्ट अप
बी. मॉम एंड पॉप स्टोर.
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए) : पात्रता
यह खाता छोटे कारोबारियों द्वारा खोला जा सकता है (अर्थात व्यक्तियों, स्वामित्व और भागीदारों). केवल मेट्रो एवं शहरी केंद्रों में ही खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है.
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए) : आवश्यक दस्तावेज़
खाता खोलने के लिए मान्य केवाईसी दस्तावेजों की सूची | |||||
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खाता खोलते समय स्थायी खाता संख्या (पैन) / फॉर्म 60 अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए. | |||||
व्यक्तियों के खातों के लिए आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ (ओवीडी) |
|
||||
डीम्ड आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज, ओवीडी में वर्तमान / अद्यतन पता न होने पर(सूची में से कम से कम एक दस्तावेज़ आवश्यक है) |
|
||||
विदेशी छात्रों के मामले में |
|
||||
अनिवासी भारतीय / विदेशी पर्यटक के लिए |
|
||||
पीआईओ/ओसीआई . के लिए |
|
||||
विदेशी नागरिकों के लिए |
|
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (कोई एक) |
|
(एफआरआरओ/एफआरओ प्रमाणपत्र/परमिट/भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस/ओवीडी/उपरोक्त उल्लिखित कोई भी डीम्ड ओवीडी, भारतीय पते के प्रमाण के लिए प्रदान किया जाना आवश्यक है।)
कंपनियों के खाते |
|
एकल स्वामित्व वाली फर्मों के खाते। |
(निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं)
|
साझेदारी फर्मों के खाते। (दर्ज कराई) |
|
ट्रस्टों के खाते |
|
अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय के खातों में अपंजीकृत शामिल हैं |
|
पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट और सोसायटी। |
|
हिन्दुओं के खाते अविभक्त परिवार |
|
सरकार या उसके विभागों, सोसायटियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों आदि के खाते । |
|
राजनीतिक दलों का लेखा-जोखा |
|
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए) : विशेषताएं
- इस खाते को निम्नलिखित द्वारा संचालित लघु व्यावसायिक खातों की बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है
- वैयक्तिक
- स्वामित्वधारी फ़र्में
- भागीदारी प्रतिष्ठान
- निम्नलिखित के लिए सबसे अधिक उपयोगी है
- स्टार्ट अप
- मॉम एंड पॉप स्टोर्स
- यह खाता ”उपयोग के अनुरूप भुगतान” की अवधारणा पर आधारित है.
- केवल मेट्रो एवं शहरी केंद्रों के लिए उपलब्ध
- न्यूनतम तिमाही औसत शेष व्यवसाय में उपयोग करने के लिए खाते में निधियों का अधिक प्रयोग किया जा सकता है.
- प्रतिमाह 5 गैर एडीसी लेनदेन नि:शुल्क
- असीमित नि:शुल्क डिजिटल लेनदेन.
बड़ौदा लघु व्यवसाय चालू खाता (बीएसबीसीए) : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
लेन-देन
सभी वास्तविक प्रयोजन के लिए लेनदेन की अनुमति है. खाते में अनुमत वार्षिक टर्नओवर की सीमा राशि रू. 20 लाख तक है.
- प्रतिमाह प्रथम 5 शाखा स्तरीय लेनदेन नि:शुल्क हैं उसके पश्चात वार्षिक लेनदेन रू. 20 लाख होने तक सभी शाखा स्तरीय लेनदेन के लिए रू. 10 + जीएसटी लगाया जाएगा.
- वार्षिक टर्नओवर के रू. 20 लाख से अधिक हो जाने पर प्रति लेनदेन पर रू. 15 + जीएसटी शुल्क लिया जाएगा.
- एडीसी के माध्यम से किए गए सभी लेन-देन पूर्णत: नि:शुल्क हैं.
- उल्लिखित लेन-देन शुल्क की गणना दैनिक आधार पर की जाएगी लेकिन प्रत्येक महीने के अंत में इनकी वसूली की जाएगी
अंतरण लेन देन
अंतरण लेन देन नामे अथवा जमा की एक प्रविष्टि निधि अंतरण करने वाली शाखा में अवश्य होनी चाहिए.
नकद जमा
- आधार शाखा तथा स्थानीय गैर-आधार शाखा : रू. 50000 /- तक अथवा 10 पैकेट तक अर्थात एक साथ लाए गए किसी भी मूल्यवर्ग के 1000 के नोट, जो भी अधिक हो - प्रतिदिन प्रभार नि: शुल्क होगा. अतिरिक्त 1000 पीस (10 पैकेट) से अधिक होने पर रू.10/ - प्रति पैकेट या इसका भाग वसूल किया जाएगा (न्यूनतम रू.10/- एवं अधिकतम रू.10,000/-) प्रभार होगा.
- बाहरी शाखाओं : खाता में पैन उपलब्ध होने पर बाहरी शाखाओं में नकद जमा के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है. सेवा शुल्क के अंतर्गत निम्नानुसार शुल्क लगाया जाएगा:
राशि (रू. में) सेवा प्रभार (रू. में) रू. 25,000/- तक शून्य रू. 25000 से अधिक रू. 50000 तक रु. 25/- रू. 50,000/- से अधिक रू.1 लाख तक रु. 50/- रू. 1 लाख से अधिक रु. 100/- - बगैर पैन या फॉर्म संख्या 60/61 के अधिकतम रू.49999/- तक की राशि एक दिन में खाते में जमा की जा सकती है.
- कैश मशीन : डेबिट कार्ड के साथ नकद जमा रू.2,00,000/- (2 लाख) प्रति दिन जहां पैन पंजीकृत हो और रू.49999/- जहां पैन पंजीकृत नही हो. बिना कार्ड के लेन-देन रू. 20,000/- प्रति दिन (भरे/दिए हुए खाता संख्या द्वारा). जाली व संदेहात्मक नोट की रसीद ग्राहक को दी जाती है. इस मशीन द्वारा फटे/ मुड़े हुए टैप किए गए नोट स्वीकार नहीं किए जाते
न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता
न्यूनतम तिमाही औसत शेष राशि (क्यूएबी) - रू 2500/- न्यूनतम क्यूएबी न रखने पर रू.300/- + जीएसटी प्रति तिमाही प्रभार देय होगा.
ब्याज का भुगतान
चालू खाते में कोई ब्याज देय नहीं होगा, मृतक खाते के मामले में खाताधारकों की मृत्यु की तारीख से इस खाते के निपटान तक बचत जमा की दर से ब्याज का भुगतान किया जाता है.
आहरण (णों)
- केवल चेक द्वारा आहरण की अनुमति दी गई है. आधार शाखा में नकदी आहरण की कोई सीमा निर्धारित नहीं है. स्थानीय गैर-आधार शाखा एवं बाहरी शाखाओं में, प्रति खाता रू. 25,000/ - तक की नकद निकासी पर काई सेवा प्रभार नहीं है, इसके पश्चात सेवा प्रभार रू. 2/- प्रति हज़ार या उसके भाग पर न्यूनतम रू. 50 /- लिया जाता है. खाताधारक को सेल्फ चेक द्वारा केवल रू. 50,000/- तक प्रतिदिन नकद आहरण की अनुमति गई है. थर्ड पार्टी को गैर-आधार शाखा से नकद भुगतान की अनुमति नही है.
- प्रति माह 5 लेनदेन तक सिस्टम द्वारा लेनदेन प्रभार के तौर पर रू.10/- नहीं लिया जाएगा.
खाते की विवरणी
- एक माह में एक बार खाता विवरणी नि: शुल्क प्रदान किया जाता है. डुप्लीकेट खाता विवरणी वर्तमान शेष राशि के साथ जारी किया जाता है जिस पर रू.100/- + जीएसटी का सेवा प्रभार लगाया जाता है. व्यक्तिगत खातों की पुरानी प्रविष्टियों के लिए प्रति खाता पृष्ठ रू.75/- + जीएसटी प्रभार (25 प्रविष्टियों एक खाता पृष्ठ के रूप में माना जाता है). गैर-वैयक्तिक खातों के लिए केवल वर्तमान शेष राशि के साथ डुप्लिकेट विवरणी के लिए रू.150/- + जीएसटी प्रभार. पुरानी प्रविष्टियों के लिए, गैर-वैयक्तिक खातों के लिए प्रति खाता पृष्ठ पर रू.150 /- + जीएसटी.
- एक माह में एक विवरणी (हार्ड कॉपी) नि:शुल्क.
- खाते में प्रतिमाह न्यूनतम 4 लेनदेन होने पर ई-स्टेटमेंट पंजीकृत ई-मेल द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
फोलियो प्रभार
प्रत्येक 25 प्रविष्टियों के लिए फोलियो प्रभार रू.125/- + जीएसटी प्रति फोलियो वसूला जाएगा. वार्षिक आधार पर औसत जमा शेष निम्नलिखित विवरण के अनुसार नि: शुल्क होगा :
औसत जमा शेष (क्रेडिट बैलेंस) (रू. में) | फोलियो प्रभार नि: शुल्क |
---|---|
रु. 1 लाख तक | 4 (100 प्रविष्टियां यानि 25 प्रविष्टियां प्रति तिमाही) |
रु. 1 लाख से अधिक | सभी नि: शुल्क |
तिमाही आधार पर लेजर प्रभार वसूल किया जाएगा. तिमाही औसत शेष (क्यूएबी) की गणना प्रतिवर्ष 16 मार्च से 15 जून, 16 जून से 15 सितंबर, 16 सितंबर से 15 दिसंबर और 16 दिसंबर से 15 मार्च तक की जाती है.
चेक बुक
चालू खाता खोलने पर 50 पन्नों की पहली चेक बुक नि: शुल्क जारी होती है इसके पश्चात चेक के प्रति पन्नों के लिए रू. 5/- + जीएसटी का प्रभार लिया जाएगा.
चालू खाता खोलने पर 50 पन्नों की पहली चेक बुक नि: शुल्क जारी होती है इसके पश्चात चेक के प्रति पन्नों के लिए रू. 5/- + जीएसटी का प्रभार लिया जाएगा.
रूपे क्लासिक कार्ड (केवल व्यक्ति और स्वामियों के लिए) प्रथम वर्ष के लिए निःशुल्क जारी किया जाएगा और उसके पश्चात प्रतिवर्ष रू.150/- + जीएसटी देय होगा.
डीमेट सेवाओं पर छूट
प्रथम वर्ष में व्यक्तियों के लिए रू. 250 /- तथा गैर- व्यक्तियों के लिए रू. 550 /- एएमसी प्रभार में छूट (व्यक्तियों, साझेदारों, प्रोप्राइटरों).
स्थायी अनुदेश
बैंक के अंदर स्थायी अनुदेश के लिए कोई प्रभार नहीं है. शाखाओं से बाहर भेजे जाने पर स्थायी अनुदेश के लिए प्रभार रू.50/- + प्रेषण शुल्क + डाक शुल्क है. यदि बकाया राशि के कारण अनुदेश को किसी निश्चित तारीख पर निष्पादित नहीं किया गया है तो हर बार प्रभार के तौर पर रू.100/- की कटौती की जाएगी.
खातों का अंतरण / बंद करना
ग्राहकों के केवल लिखित अनुरोध पर ही खातों को अंतरित / बंद किया जा सकता है. उन्हें नई चेक बुक जारी की जाएगी. किसी खाते के अंतरण के लिए कोई प्रभार आवश्यक नहीं. चालू खाते को एक वर्ष के अंदर बंद करने पर रू. 250/-(व्यक्तियों के लिए) + जीएसटी एवं रू. 500 /- + जीएसटी (अन्य) से वसूल किया जाएगा.
दावा रहित जमा
किसी खाते के 10 वर्षों तक निष्क्रिय रहने पर इसकी शेष राशि को दावा रहित जमा के रूप में माना जाता है और इसे भारतीय रिज़र्व बैंक को अंतरित कर दिया जाता है
प्रकटीकरण (डिसक्लोजर)
बैंक किसी ग्राहक के खाते के बारे में जानकारी का खुलासा कर सकता है, यदि आवश्यक हो या विधि द्वारा इसकी अनुमति हो एवं नियम या विनियम, या किसी सार्वजनिक या विनियमक प्राधिकरण या यदि ऐसा खुलासा करना आवश्यक हो तो धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से अथवा सार्वजनिक हित में खाताधारक की सहमति के बिना ऐसा किया जा सकता है.
अलर्ट
एसएमएस अलर्ट सुविधा प्रभार: रू.10/- + जीएसटी प्रति तिमाही.
ग्राहकों के लिए प्रतिबद्धता और शिकायत निवारण सहित सभी नीतियां शाखा में उपलब्ध हैं.
किसी नियम व शर्त/ शुल्क व प्रभार में कोई परिवर्तन हाने पर इसे बैंक की वेबाइट पर 30 दिनों पूर्व सूचित किया जाएगा.
डीआईसीजीसी बीमा कवर
डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीआईसीजीसी) द्वारा बीमा के अंतर्गत प्रति जमाकर्ता रू.11/- लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
संयुक्तधारक को शामिल करना /हटाना
रू. 100/- + जीएसटी हर बार (खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर कोई प्रभार नहीं)
नामिती को बदलना/ शामिल करना
रू. 50/- + जीएसटी हर बार (खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर कोई प्रभार नहीं)
प्राधिकृत हस्ताक्षर में परिवर्तन
250/- प्रति परिवर्तन
भुगतान रोकना
प्रति लिखत रू. 200/- + जीएसटी; पूरी चेक बुक के लिए रू.1000/- + जीएसटी.
जमाराशि प्रमाण पत्र जारी करने के लिए
रू. 75/- + जीएसटी (व्यक्तियों के लिए); रू. 150/- + जीएसटी (अन्य के लिए)
पीओए/ अधिदेश (मेनडेट) के माध्यम से परिचालन की अनुमति
रू. 1000 /- + जीएसटी
प्रतिबंधित परिचालन वाले खाते खोलना
रू. 500 /- प्रति निर्देश
चेक वापसी प्रभार
आवक वापसी प्रभार: रू. 125/- + जीएसटी (रू. 1 लाख तक); रू. 250 /- + जीएसटी (रू.1 लाख से 1 करोड़ तक) और रू. 500 /- + जीएसटी (रू.1 करोड़ से अधिक).
जावक वापसी प्रभार: रू. 125/- + जीएसटी (रू. 1 लाख तक); रू. 500 /- + जीएसटी (रू.1 लाख से 1 करोड़ तक) और रू. 750 /- + जीएसटी (रू.1 करोड़ से अधिक).
वित्तीय कारण: (आहर्ता एवं प्राप्तकर्ता दोनों के लिए). यदि किसी तकनीकी कारण से चेक लौटाया जाता है व इसमें ग्राहक की कोई गलती नहीं हो तो कोई प्रभार नही लिया जाएगा.
चेक /डीडी की मूल प्रति (बैंक द्वारा भुगतान)
6 माह तक के पुराने रिकार्ड के लिए रू.100/- + जीएसटी, 6 माह से अधिक के लिए 250/- + जीएसटी.
अंतरण / इंटर-सोल अंतरण / समाशोधन लेन-देन के नियम व प्रभार
-
आधार शाखा में अंतरण लेन देन
किसी भी सीमा तक नि:शुल्क है.
-
गैर-आधार शाखा में अंतरण (स्थानीय एवं साथ ही बाहरी)
अधिकतर केवल उन शाखाओं में अनुमति दी जाती है, जहां पर आहर्ता या आदाता का खाता रखते है. हालांकि, वास्तविक लेन देन के लिए, शाखा प्रमुख कुछ शर्तों के अंतर्गत निश्चित मामले के आधार पर गैर-आधार शाखा में लेन देन के लिए प्राधिकृत अनुमति दे सकता है. इंटर सोल अंतरण लेन देन के लिए कोई प्रभार नहीं है.
-
समाशोधन लेनदेन:
समाशोधन लेन देन के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है.
- सभी प्रभार कर के अतिरिक्त है
- सभी प्रभार समय समय पर परिवर्तनों के अधीन है
- नवीनतम प्रभार हेतु कृपया हमारी वेबसाइट www.bankofbaroda.inदेखें.
Need Assistance?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.

-
कौन चालू खाता खोल सकता है
व्यक्तिगत, स्वामित्व (प्रोपराइटरशिप) और साझेदारी फर्म, लिमिटेड कम्पनी एवं लिमिटेड लाइबलिटी भी पार्टनरशिप खाता खोल सकते हैं. चालू खाता खोलने संबंधी विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए, नजदीकी शाखा से संपर्क करें.
-
Does a small business need current account?
Yes, small business needs a current account, as the business-related transactions should be routed through a business current account. This current account is particularly suited for small businessmen and proprietors.
-
चालू खाता से क्या लाभ है
चालू खाता से आप एक ही दिन में ज्यादा लेन देन कर सकते हैं. आपको विविध बैंकिग सेवा नि:शुल्क मिलेगी जिसमें आपके चालू खाते पर ओवर ड्राफ्ट सुविधाओं के लिए आवेदन करना भी शामिल हैं.
-
Can a sole proprietor open a current account?
Yes. A sole proprietor can open a current account by submitting the documents needed for opening a current account.
-
Can we open bank account in the name of proprietorship firm?
Yes, a bank account can be opened in the name of proprietorship firm.