लोक प्राधिकरण का उद्देश्य / प्रयोजन
- बैंक का मिशन / विजन और संक्षिप्त इतिहास
- बैंक के कर्तव्य / प्रमुख गतिविधियां / कार्य
- बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की संक्षिप्त विवरण सहित सूची
- विभिन्न स्तरों पर संगठनात्मक संरचना ढ़ांचा अर्थात् कॉर्पोरेट / अंचल / क्षेत्रीय / शाखा / अन्य कार्यालय
- अपनी प्रभावशीलता और कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए बैंक की जनता से अपेक्षा
- जन सहभागिता प्राधिकारण / योगदान के लिए की गई व्यवस्था और पद्धति
- सेवा वितरण और लोक शिकायत समाधान की निगरानी के लिए उपलब्ध तंत्र.
संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों के अधिकार और कर्तव्यों का विवरण
नीतियों के निर्माण के लिए जनता या उसके प्रतिनिधियों से परामर्श / भागीदारी करने का प्रावधान - नीति
- एसएलबीसी गुजरात
- यूटीएलबीसी दादरा और नागर हवेली तथा दमण और दीव
- आरटीआई अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत बैंक से संबंधित सूचना
- सिटीजन चार्टर
- एसएलबीसी राजस्थान
- एसएलबीसी यूपी
- प्रायोजित आरआरबी
आधिकारिक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी
बोर्ड, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों के बारे में जानकारी
विभिन्न मामलों में निर्णय लेने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया
विभिन्न स्तरों पर अधिकारी जिनकी राय सूचना मंगाने संबंधी निर्णय लेने की प्रक्रिया में आवश्यक होती है.
जानकारी मांगने से संबंधित
- सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत बैंक संबंधी जानकारी
- लोक सूचना अधिकारी
- अपीलीय प्राधिकारी
अंतिम प्राधिकारी जो निर्णय पर विचार करता है.
- अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा निदेशक मंडल
महत्वपूर्ण विषय जिन पर निर्णय लिया जाता है
- मामले के स्वरूप तथा प्रशासनिक / ऋण प्रदान करने के अधिकार के आधार पर विभिन्न स्तरों जैसे शाखा, क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय और प्रधान कार्यालय / कॉर्पोरेट कार्यालय स्तर पर निर्णय लिए जाएंगे.
अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निर्देशिका
विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के लिए बजट के विवरण संबंधी जानकारी
सब्सिडी प्रोग्राम के निष्पादन का माध्यम
- आरटीआई अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत बैंक से संबंधित जानकारी
- एमएसएमई केयर सेंटर
- सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए बैंक की प्रतिबद्धता संहिता
प्रदत्त रियायतों, परमिटों या प्राधिकरणों के प्राप्तकर्ताओं का विवरण
विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों के निष्पादन के लिए विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों / मानकों का विवरण
विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी का विवरण जो इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में उपलब्ध है.
जनता के लिए उपलब्ध साधन, माध्यम या सुविधा जो विभाग द्वारा सूचना के प्रसार के लिए अपनाए जाते हैं