ऋण स्वीकृति की त्वरित प्रक्रिया से आपके कारोबार में अनुकूल लाभ प्राप्त होता है
हमारी कॉर्पोरेट बैंकिंग सेवाओं का चयन करें.
सप्लाई चेन फायनान्स
-
विवरण
-
डीलर वित्तपोषण
-
वेंडर वित्तपोषण (वेंडर के लिए सीमा)
-
देय वित्तपोषण (एंकर की सीमा)
सप्लाई चेन फायनान्स : विवरण
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सप्लाई चेन फायनान्स के साथ एकीकरण करके कारोबार में तेजी लाएं तथा अपना रूपांतरण करें.
सप्लाई चेन फायनांस (एससीएफ) लार्ज कार्पोरेट (“एंकर”) के साथ व्यवसायिक संबंध रखने वाले डीलर/सप्लायर (“स्पोक”) को अल्पावधि के लिए कार्यशील पूंजी वित्तपोषण करता है जिससे स्पोक एवं एंकर दोनों की कार्यशील पूंजी का अधिकतम उपयोग किया जा सके. सप्लाई चेन फायनांस अधिकतम वित्तपोषण एवं ग्राहकों हेतु फ्लेक्सिबिलिटी के साथ बिल डिस्काउंटिंग एवं ओवरड्राफ्ट उत्पाद का अच्छा मिश्रण है. सभी लेनदेन एंकर और स्पोक के बीच एक आधार दस्तावेज (इनवॉइस) से जुड़े होते हैं.
एकीकरण
ग्राहकों के व्यवसाय के लिए यह एक संपूर्ण वित्तपोषण समाधान है जो यह सुनिश्चित करता है कि डीलर/सप्लायर तथा लार्ज कार्पोरेट के पास आवश्यकता पड़ने पर कार्यशील पूंजी रहे.
गतिशीलता
यह त्वरित एवं पूर्णत: डिजिटल सिस्टम है. हमारे इस उत्पाद को विशेष रूप से ग्राहक के व्यवसाय को गतिशील बनाने के लिए तैयार की गयी है जो अन्य उत्पादों से अलग है.
रूपांतरण
हमारा श्रेष्ठ सप्लाई चेन फायनांस प्लेटफॉर्म आपके व्यवसाय को अगली ऊँचाई तक पहुंचाने के लिए रूपांतरण करने हेतु आपके वेंडरों एवं डीलरों के साथ आपकी व्यवसायिक सहक्रियताओं का अधिकतम उपयोग करके संबंधों को और मजबूत बनाता है.
सप्लाई चेन फायनांस के लाभ
सप्लायर / वेंडर
- शीघ्र भुगतान क्रेता पर वित्तीय निर्भरता को कम करता है.
- क्रेता की क्रेडिट रेटिंग से पूंजी की लागत में कमी
- कैश फ्लो की निश्चितता में वृद्धि
- शिपमेंट के बाद ; डब्ल्यूआईपी वित्तपोषण उपलब्ध करवाता है
- वित्तीय अनुशासन
एंकर / उत्पादनकर्ता
- कार्यशील पूंजी में निवेश को कम करता है
- बिक्री किए गए माल की लागत को (सीओजीएस) कम करता है
- ऋण की कुल लागत को कम करता है
- ऑटोमेशन से प्रशासनिक व्यय में कमी आती है
- कैश फ्लो में वृद्धि होती है.
- सप्लाई चेन की स्थिरता में वृद्धि होती है
- अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए माल की उपलब्धता सुनिश्चित करता है
- बिक्री में वृद्धि
डीलर
- इंवेंटरी की खरीद के लिए आवश्यक कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाता है.
- अन्य कार्यशील पूंजी उत्पादों की तुलना में निधियों की अल्प लागत
- लघु अवधि होने के नाते वित्तीय अनुशासन की आदत विकसित करता है
- ऑटोमेशन से प्रशासनिक लागत में कमी आती है
आवश्यक सहायता
- सिस्टम संबंधी मामलों के लिए एसपीओसी: 02266981568 / 02267592511
- सामान्य मामलों के लिए एसपीओसी: 02267592568 / 02266981532 / 02266984960
सप्लाई चेन फायनान्स : डीलर वित्तपोषण
लार्ज कॉर्पोरेट के चयनित डीलरों हेतु कार्यशील पूंजी ऋण सीमा जिसकी सहायता से वे लार्ज कॉर्पोरेट से इंवेंटरी की खरीद हेतु अल्पावधि ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
डीलर वित्तपोषण –पूल प्रक्रिया

डीलर (स्पोक) माल प्रेषण के लिए क्रय आदेश तैयार कराके है और उसे आपूर्तिकर्ता को अग्रेषित करता है. आपूर्तिकर्ता (एंकर) इसे बैंक के पोर्टल पर प्रेषित करता है और सप्लाई चेन फायनांस प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से इनवॉइस को अपलोड करके वित्तपोषण हेतु अनुरोध करता है. डीलर (स्पोक) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से इनवॉइस स्वीकार किए जाने पर सप्लाई चेन फायनांस सिस्टम द्वारा ऋण सीमा की उपलब्धता, इनवॉइस की वैधता, अतिदेय स्थिति आदि जैसे मानदंडों हेतु संव्यवहार की वैधता डिजिटल रूप से सत्यापित की जाती है. सफलतापूर्वक सत्यापन पर सिस्टम द्वारा तत्काल वित्तपोषण किया जाता है और सप्लायर (एंकर) के खाते में संवितरण की राशि जमा की जाती है. नियत तारीख पर डीलर (स्पोक) बकाया इनवॉइस राशि का भुगतान करता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है और तात्कालिक ई-अलर्ट की विशेषता से युक्त है तथा संव्यवहार के प्रत्येक स्तर पर ग्राहकों को ई-रिपोर्ट भेजती है.
डीलर वित्तपोषण – पुश प्रक्रिया

क्रेता (एंकर) माल की खेप भेजने हेतु क्रय आदेश तैयार करके इसे आपूर्तिकर्ता को भेज देता है. डीलर (स्पोक) द्वारा बिक्रेता/ बैंक के पोर्टल पर बैंक से वित्तपोषण हेतु अनुरोध किया जाता है. सप्लाय चेन फायनान्स प्लेफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से चालान अपलोड करके फायनांस के लिए अनुरोध करते हैं. एक बार क्रेता (एंकर) द्वारा इनवॉयस को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वीकार किए जाने के बाद, आपूर्ति श्रृंखला वित्तपोषण पद्धति द्वारा इस लेनदेन की वैधता को विभिन्न मापदंडों जैसे क्रेडिट लिमिट की उपलब्धता, इनवॉइस की वैधता, अतिदेय(ओवरड्यू) स्थिति के आधार पर डिजिटल रूप से सत्यापित किया जाता है. इसके सफल रूप से सत्यापित होने के पश्चात सिस्टम द्वारा तुरंत फायनांस जारी किया जाता है और इसके बाद वेंडर (स्पोक) के खाते में संवितरित किया जाता है. इसकी देयतिथि पर वेंडर (कथित) द्वारा इनवॉयस की बकाया राशि का भुगतान किया जाता है. समस्त प्रक्रिया पूर्णतः स्वचालित है और लेनदेन के प्रत्येक चरण में ग्राहकों को वास्तविक समय-अलर्ट तथा ई-रिपोर्ट द्वारा सूचित किया जाता है.
सप्लाई चेन फायनान्स : वेंडर वित्तपोषण (वेंडर के लिए सीमा)
लार्ज कॉर्पोरेट्स द्वारा उनकी कार्यशील पूंजी चक्र को अनुकूलित करने हेतु स्वीकार किए गए बिल एवं चालानों की त्वरित वसूली हेतु लार्ज कॉर्पोरेट्स के वेंडरों के लिए कार्यशील पूंजी की सुविधा.

क्रेता (एंकर) द्वारा सामानों के प्रेषण का अनुरोध करने वाले आपूर्तिकर्ता (वेंडर) को एक मांग पत्र /पीओ जारी किया जाता है. आपूर्तिकर्ता (विक्रेता) द्वारा सामान प्रेषित किया जाता है और क्रेता (एंकर) के लिए चालान जारी किया जाता है. क्रेता द्वारा इस स्वीकृत इनवॉइस के आधार पर बैंक के पोर्टल पर फंडिंग हेतु अनुरोध किया जाता है. क्रेडिट सीमा की उपलब्धता, चालान की वैधता, अतिदेय स्थिति आदि जैसे मापदंडों के अनुसार लेनदेन का सत्यापन किया जाता है. हमारी सप्लाई चेन फायनान्स की प्रक्रिया सिस्टम द्वारा डिजिटल रूप से सत्यापित की जाती है. इसका सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद सिस्टम द्वारा तत्काल वित्तपोषण जारी किया जाता है और इस इस संवितरण को आपूर्तिकर्ता (विक्रेताओं) के खाते में जमा किया जाता है. इसकी देय तिथि पर क्रेता द्वारा बकाया राशि की चुकौती के लिए विक्रेता द्वारा वित्त खाते में भुगतान किया जाता है. लेनदेन के सभी चरणों में ग्राहक को भेजे गए रियल टाइम एसएमएस/ई-मेल अलर्ट और रिपोर्ट सहित यह पूरी प्रक्रिया पूर्णत: स्व चालित होती है.
सप्लाई चेन फायनान्स : देय वित्तपोषण (एंकर की सीमा)
अपने वेंडरों को भुगतान करने के लिए लार्ज कॉर्पोरेट्स की कार्यशील पूंजी सीमाएं.

क्रेता (एंकर) माल की खेप भेजने हेतु खरीद आदेश तैयार करके इसे आपूर्तिकर्ता को भेज देता है. क्रेता (एंकर) द्वारा स्वीकृत इनवॉइस के आधार पर बैंक के पोर्टल पर फंडिंग हेतु अनुरोध किया जाता है. वेंडर (स्पोक) माल प्रेषण करते हैं और सप्लाय चेन फायनान्स प्लेफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से चालान अपलोड करके फायनांस के लिए अनुरोध करते हैं. एक बार क्रेता (एंकर) द्वारा इनवॉयस को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्वीकार किए जाने के बाद, सप्लाय चेन फायनान्स पद्धति द्वारा इस लेनदेन की वैधता को विभिन्न मापदंडों जैसे क्रेडिट लिमिट की उपलब्धता, इनवॉइस की वैधता, अतिदेय (ओवरड्यू) स्थिति के आधार पर डिजिटल रूप से सत्यापित किया जाता है. इसके सफलतापूर्वक सत्यापित होने के पश्चात सिस्टम द्वारा तुरंत फायनांस जारी किया जाता है और इसके बाद वेंडर (स्पोक) के खाते में संवितरित किया जाता है. इसकी देयतिथि पर वेंडर (कथित) द्वारा इनवॉयस की बकाया राशि का भुगतान किया जाता है. इसकी समस्त प्रक्रिया पूर्णतः स्वचालित है और लेनदेन के प्रत्येक चरण में ग्राहकों को वास्तविक समय-अलर्ट तथा ई-रिपोर्ट द्वारा सूचित किया जाता है.
Need Assistance?

कॉलबैक अनुरोध
कृपया यह विवरण भरें, ताकि हम आपको वापस कॉल कर सकें और आपकी सहायता कर सकें.