उच्च मूल्य वाले ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करते हुए लक्ष्य किया जाता है:
- लचीलापन –जमा की परिपक्वता से पूर्व ही बिना किसी शुल्क के समय पूर्व आहरण हेतु राशि पर किसी प्रतिबंध के बिना जमा निकासी की अनुमति दी जाती है.
- जिस अवधि में बैंक में जमा राशि रखी गई थी, उस पर लागू दर के आधार पर ऐसे समयपूर्व आहरण पर ब्याज दिया जाएगा.
- सिर्फ एक दिन की सूचना देकर आहरण किया जा सकता है.