Enjoy Banking on the Go. Download Mobile Banking App
परिवार में आय अर्जनकर्ता की स्थिति के प्रभावित होने पर माइक्रो बीमा के रूप में सामाजिक सुरक्षा गरीबों के लिए वरदान हो सकती है. भारत में माइक्रो बीमा योजनाएं एमएफआई द्वारा माइक्रो ऋण के साथ अनिवार्य तत्व के रूप में उपलब्ध कराई जाती है. माइक्रो बीमा योजनाओं को सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाय) एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) ओपन एंडेड माइक्रो बीमा योजनाएं हैं जिनका शुभारंभ 9 मई 2015 को हुआ और दिनांक 01.06.2015 से ये क्रियान्वित हुई:
पीएमजेजेबीवाय भारत सरकार द्वारा 1 जून 2015 को आरंभ की गई महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना – “जन धन से जन सुरक्षा” के अंतर्गत पीएमजेजेबीवाई सर्वाधिक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. भारत में औपचारिकता सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के अभाव को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बैंकिंग चैनल के माध्यम से जनसंख्या के एक बड़े हिस्से को कवर करने का लक्ष्य रखा है.
दोनों ही योजनाओं के अंतर्गत जोखिम अवधि12 महीने के लिये (1 जून से 31 मई) निर्धारित की गई है. पीएमजेजेबीवाय में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है. पीएमजेजेबीवाय योजना नये बचत खाते खोलने में सहायक है जो पूरी तरह से फंडेड रहते हैं. इस योजना को नए खुलने वाले अन्य बचत खातों के साथ हमारे मौजूदा पात्र एसबी खाताधारकों के लिये तेजी से पहुंचाने का निर्णय लिया गया है जो इस योजना में अभी तक कवर नहीं किये गये थे. यह नये खोले गये खातों के संबंध में है.
पीएमएसबीवाय और पीएमजेजेबीवाय इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत नये नामांकन 1 जून 2016 से किए गये हैं और हमारे ग्राहकों को पीएमएसबीवाय और पीएमजेजेबीवाय के अंतर्गत अपना नामांकन करने के लिए निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं:-