डिजिटल सायनेज प्रणाली (डीएसएस)
डिजिटल सायनेज प्रणाली बैंक के उत्पादों की जानकारी बढाने और प्रचार-प्रसार करने में सहायक है. इस सिस्टम में एलईडी स्क्रीन और मीडिया प्लेयर शामिल है. हमारे डाटा सेंटर में संस्थापित सर्वर से इन एलईडी के लिए विषय वस्तु इलेक्ट्रानिक रूप में भेजी जाती है. वर्तमान में हम संपूर्ण भारत के 400 स्थानों पर इस सिस्टम को संस्थापित कर रहे हैं.
अधिक जाने