अपनी धन की सुरक्षा के साथ-साथ
उसे निरंतर बढ़ता देखें.
बड़ौदा सावधि जमा खाते
आज की छोटी बचत
कल की बड़ी खुशी के लिए
बड़ौदा आवर्ती जमा खाता
बैंक जमा खाते
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा विभिन्न जमा योजनाएं प्रदान की जाती हैं, जिनकी अवधि, जमा के स्वरूप तथा इनकी अनूठी बचत एवं आहरण संबंधी विशेषताओं के आधार पर आप इनका चयन कर सकते हैं.
इसके अलावा प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों में और सुविधाजनक वापसी के विकल्प से, हमारी जमा योजनाएं ओवरड्राफ्ट सुविधा, बाहरी चेक संग्रह, सुरक्षा जमा लॉकर, एटीएम आदि अन्य सुविधाएं प्रदान करती हैं.
सावधि जमा
सावधि जमा राशियों को 12 माह से कम, 12 माह से अधिक की अविध वाली एवं आवर्ती जमा राशियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है. ये जमा योजनाएं, दोनों, कार्यरत व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सुविधाजनक समाधान प्रदान करती है.
और ज्यादा खोजें
आवर्ती जमा
यह मूलत: एक बचत योजना है, जो आपकी बचत को नियमित करने तथा समय-समय पर इसके लाभ उठाने में मदद करती है. ऋण / ओवरड्राफ्ट के रूप में जमा राशि के 95% तक की राशि भी प्राप्त कर सकते हैं.
और ज्यादा खोजें
X