Enjoy Banking on the Go. Download Mobile Banking App
हमारे कैश रीसाइक्लर के साथ किसी भी समय नकदी जमा करें.
कैश रिसाइक्लर मशीन (सीआर) एक सेल्फ सर्विस टर्मिनल है जिसके माध्यम से आप और हम नकदी को जमा और आहरित कर सकते हैं. इससे किये गये सभी सफल लेन-देन तत्काल खाते में क्रेडिट हो जाते हैं और वास्तविक समय में डेबिट हो जाते हैं जिसके पश्चात ग्राहक को सफल लेनदेन की पुष्टि के लिये एक पावती जारी की जाती है. डेबिट कार्डधारक व्यक्ति सीआर मशीन से नकदी का आहरण कर सकते हैं, तथापि नकदी को जमा करने के लिये ग्राहक के पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का डेबिट कार्ड होना चाहिये या लाभार्थी के बैंक ऑफ़ बड़ौदा की खाता संख्या पता होनी चाहिये. लेनदेन रसीद में भी खाते के अद्यतन शेष की जानकारी दी जाती है. इस उत्पाद की कुछ मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
इस सुविधा के उपयोग से अपने डेबिट कार्ड पिन को कभी भी-कहीं भी बदल सकते हैं.
क्या आप अपने खाते में निधि अंतरण या खाते से निधि अंतरण की आशा कर रहे हैं. इस सेवा का उपयोग करते हुए अपने खाते से लिंक्ड डेबिट कार्ड की शेष राशि को जानें.
इस सेवा का उपयोग करते हुए अपने खाते से होने वाले लेन-देन पर नजर रख सकते हैं. लघु विवरणी से आप अपने खाते से हुए पिछ्ले 10 लेन-देन को देख सकते हैं.