- डैशबोर्ड का उपयोग करना आसान
- लेनदेन स्थिति की लाइव ट्रैकिंग
- कागज रहित लेनदेन को प्रोत्साहन, टर्न अराउंड (टीएटी) में कमी.*
- विविध एमआईएस डाटा की ऑनलाइन उपलब्धता डेबिट एडवाइस एवं स्विफ्ट प्रति
- टेम्पलेटों का मानक एवं अनुकूलित रखरखाव. ग्राहक विशिष्ट टेम्प्लेट्स एवं डाटा यथा लाभार्थी का विवरण, अन्य बैंकों की विस्तृत सूचना, विशेष अनुच्छेद इत्यादि. लेनदेन की प्रोसेसिंग में उपयोग हेतु इसका रखरखाव किया जा सकता है.
- ग्राहक विशिष्ट प्राधिकरण मैट्रिक्स
- सिक्यूरिटी-2 फैक्टर लॉगिन प्रक्रिया एसएमएस एवं ई-मेल के मार्फत ओटीपी सहित पासवर्ड
* इसमें किसी प्रकार का अपवाद भी हो सकता है. कागज रहित लेनदेन संबंधी विवरण के लिए कृपया अपनी शाखा अथवा रिलेशनशिप मैनेजर से संपर्क करें.
ग्राहकों द्वारा निम्नलिखित ट्रेड फाइनेंस उत्पाद की ऑनलाइन शुरूआत के साथ इनका अवलोकन भी किया जा सकता है.
- आयात साख पत्र
- आयात संबंधी दस्तावेजों का संग्रह
- निर्यात साखपत्र
- निर्यात संबंधी दस्तावेजों का संग्रह चिन्हित
- भारतीय एवं विदेशी मुद्रा में पैकिंग क्रेडिट
- निर्यात बिलों का वित्तपोषण
- जावक धनप्रेषण (रेमिटेंस)
- आवक धनप्रेषण (रेमिटेंस)
- विदेशी बैंक गारंटी
- जारी एवं प्राप्त किया गया स्टैण्ड बाय साख पत्र
- शिपिंग गारंटी
- व्यक्तियों के लिए फॉरेक्स रेमिटेंस
बड़ौदा इंस्टा स्मार्ट ट्रेड सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक ग्राहकों द्वारा विधिवत भरे गए एवं हस्ताक्षरित दस्तावेज संबंधित शाखा में जमा किया जाना आवश्यक है
- आवेदन पत्र शाखा प्रबंधक द्वारा इस आवेदन का सत्यापन करके इसे प्रति हस्ताक्षरित किया जाना चाहिए.
- विधिक करार (व्यक्तियों के लिए लागू नहीं*) (यहाँ क्लिक करें) –इस करार को संबंधित शाखा द्वारा निष्पादित किया जाना चाहिए और इस पर संबंधित राज्य में लागू स्टांप ड्यूटी ली जाएगी. बैंक की शाखा के साथ साथ अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा इसके सभी पृष्ठों पर हस्ताक्षर करके मुहर लगाई जाए.
- बोर्ड प्रस्ताव ( यहाँ क्लिक करें ) – जहां लागू हो
विस्तृत नियम और शर्तों के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें