Enjoy Banking on the Go. Download Mobile Banking App
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम, 1950 के अंतर्गत बैंक द्वारा स्थापित ट्रस्ट है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को विशेष रूप से ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षण दिलाना है, ताकि वे स्वरोजगार उद्यम शुरू कर सकें.
18-45 वर्ष के आयु-समूह वाले बेरोजगार, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म, लिंग और आर्थिक स्थिति के हों और जिनकी स्वरोजगार में या श्रम-नियोजन में अभिरुचि हो और और जिनको संबद्ध क्षेत्र का आधारभूत ज्ञान हो, वे बिल्कुल नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
अब तक बीएसवीएस केन्द्रों द्वारा 65 से अधिक गतिविधियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं
श्री एस एस मुंद्रड़ा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ने आगरा में उद्यमियों के स्टॉल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि 49 बड़ौदा आर सेटी से (तत्कालीन) आत्मविश्वास पूर्ण, सक्रिय और सफल उद्यमियों की उम्मीद है. यह स्टाल बीएसवीएस नैनीताल द्वारा प्रशिक्षित और स्पोर्टेड उम्मीदवारों द्वारा स्थापित किया गया था.
ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 21 नवम्बर 2013 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आर सेटी दिवस के उत्सव पर बड़ौदा आर सेटीस (बीएसवीएस केंद्रों) के -7- निदेशकों को सम्मानित किया गया.
बड़ौदा आर सेटी नर्मदा (राजपिपला) में हाथ से कढ़ाई करते हुए.
बड़ौदा आर सेटी सूरत में मोबाइल रिपेयरिंग बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा हैंड्स ऑन.