बड़ौदा सैलेरी क्लासिक (एसबी 174) – शुद्ध मासिक वेतन रु 10,000.00 – रु 50,000.00
वेतनमान
रु. 50,000 से कम का शुद्ध मासिक वेतन न्यूनतम सैलेरी क्रेडिट रु 10,000.00
पात्रता
आवेदक की आयु 18 वर्ष व इससे अधिक होनी चाहिए.
उपयोगी
शुरूआती स्तर/प्रशिक्षुओं के लिए
केवाईसी मानदंड
योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए केवाईसी के रुप में आधार अनिवार्य है. पते के प्रमाण और पहचान के प्रमाण के लिए एक दस्तावेज आवश्यक है.
न्यूनतम जमाराशि
आगामी माह में तत्काल वेतन जमा होने के अधीन जीरो बैलेंस के साथ खाता खोलने की अनुमति है.
न्यूनतम तिमाही औसत शेषराशि (क्यूएबी)
जीरो बैलेंस खाता
क्यूएबी न रखने के लिए प्रभार
जीरो बैलेंस खाता होने के कारण लागू नहीं
चेकबुक
प्रति वर्ष निःशुल्क 50 चेक पन्ने, इसके बाद रु 5 प्रति पन्ना.
बचत खाते में देय ब्याज
3.25% for balances upto Rs 50.00 lacs and 3.75% for balances above 50.00 lacs.
अंतरण
ऑनलाईन चैनल के माध्यम से निःशुल्क एनइएफटी/आरटीजीएस.
इनबिल्ट – ओवरड्राफ्ट सुविधा
- तीन वेतन जमा होने के बाद तत्काल उपलब्ध.
- जमा हुए पहले वेतन के समान ओवरड्राफ्ट की राशि को हजार के पूर्ण रुप में माना जाएगा.
- अधिकतम – रु 50000.00
- बेजमानती ओवरड्राफ्ट
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के 60 दिनों के अंदर ओवरड्राफ्ट को समग्र रुप से समायोजित किया जाएगा.
मांग ड्राफ्ट/बैंकर्स चेक
व्यक्तिगत उपयोग के लिए निःशुल्क तीन डीडी/बीसी प्रति तिमाही. अधिकतम राशि रु 100000/- प्रति तिमाही.
इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग
निःशुल्क
डेबिट कार्ड
पहले एक वर्ष के लिए निःशुल्क रुपे क्लासिक डेबिट कार्ड, उसके बाद रु 150 + कर प्रति वर्ष की दर से देय. दैनिक नकदी आहरण सीमा रु 25000.00 और ऑनलाइन खरीद सीमा रु 50000.00.
रु. 1.00 लाख का इनबिल्ट दुर्घटना बीमा. डेबिट कार्ड से संबद्ध आकर्षक ऑफर.
एटीएम आहरण
- बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर निःशुल्क असीमित लेनदेन
- अन्य बैंक के एटीएम पर – 5 निःशुल्क लेनदेन प्रति कैलेंडर माह.
रिटेल ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट
- गृह ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, बंधक ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में 25 % छूट. वैयक्तिक ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क में 100 % छूट.
- बंधक के रुप में रखने के लिए आउट ऑफ पॉकेट व्यय (विधिक, मूल्यांकन आदि) के रुप में रु.7500.00/- प्रति संपत्ति वसूली के अधीन.
* रिटेल ऋण पर आधारित बंधक पर लागू.
वाहन ऋण के लिए ब्याज दर में छूट
ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्होने आवास ऋण लिया हो, वाहन ऋण पर लागू ब्याज दर में 0.25% की छूट.
डिपॉजिटरी सेवाएं/डिमैट एएमसी पर छूट
प्रभारों में 50% की छूट,
क्रेडिट कार्ड
रु 25000/माह की न्यूनतम आय के पात्रता मानदंड और वेतन खाते से कार्ड पर न्यूनतम देय राशि को नामे करने के लिए ऑटो डेबिट हस्ताक्षर करके जमा करने के अधीन निःशुल्क ईजी प्रकार का क्रेडिट कार्ड.
*केवल प्राथमिक कार्डधारक के लिए बीमा (क्रेडिट कार्ड से संबंद्ध बीमा)
रु 15.00 लाख का अतिरिक्त हवाई दुर्घटना बीमा और अन्य रु 5.00 लाख का दुर्घटना बीमा.
लॉकर
लॉकर के किराए में 5% की छूट.
अन्य लाभ
- निःशुल्क अलर्ट.
- विशेष अनुरोध पर स्वीप सुविधा उपलब्ध.
- गिफ्ट/ट्रैवेल कार्ड के लिए जारी शुल्क पर 25% की छूट
- निःशुल्क एम कनेक्ट
- बड़ौदा रिवार्डज योजना.
रिलेशनशिप प्रबंधक
कॉल पर रिलेशनशिप प्रबंधक उपलब्ध.
खाता खोलना
पूर्ण रुप से डिजिटाइज
खाता सक्रिय करना
तत्काल