बैंक ऑफ बड़ौदा के पास अब अतिरिक्त लाभों से युक्त विशेष वेतन खाता है. यह वेतनभोगियों के लिए ओवरड्राफ्ट की अंतर्निहित सुविधा से युक्त बचत बैंक खाता है.
- रु. 1 लाख तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध.
- बचत बैंक खाता नियमों के अनुसार जमा शेष पर ब्याज का अर्जन
- रूटिन आवश्यकता हेतु नि:शुल्क चेक बुक
- खाते में कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं.
- खाते में जमा शेष एवं जमा की जाने वाली राशि के लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं.
- राज्य/ केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अर्धसरकारी संगठन, राज्य/ केन्द्र सरकारी निकायों, शहरी विकास प्राधिकरणों, सार्वजनिक लि. कंपनियों तथा संगठन में न्यूनतम एक वर्ष की सेवा पूरी करनेवाले चयनित निजी लि. कंपनियों के नियमित कर्मचारियों को यह खाता उपलब्ध कराया जा सकता है.
- आयु : न्यूनतम - 21 वर्ष
- न्यूनतम शुद्ध वेतन - रु. 5,000/-
- अधिकतम ओवरड्रफ्ट सुविधा - रु. एक लाख बशर्ते शुद्ध वेतन (पिछले तीन महीनों का औसत) का 90%
- तृतीय पक्ष गारंटी
आप नीचे लिंक भी देख सकते हैं