उद्देश्य
नियमित व्यवसाय कार्यों के निम्नलिखित पूँजी खर्च के लिए ऋण स्वीकृत होंगे :
- पुरानी मशीनरी को बदलना.
- बैलेंसिंग उपकरणों की खरीद
- आधुनिकीकरण
- Iशोध एवं विकास में निवेश.
- कैप्टिव पॉवर प्लांटस को स्थापित करने एवं तकनीक का उन्नयन.
- फैक्टरी/कार्यालय के ले आउट में सुधार.
- प्लांट या मशीनरी के हिस्से हों, ऐसे सोफ्टवेअर, हार्डवेअर एवं टूल्स, जिग्स, फिक्स्चर आदि का अधिग्रहण.
- कारोबारी उपयोग के लिए कार, स्टाफ के लिए पैसेंजर कार एवं अन्य वाहनों की खरीद के लिए.
सीमा
- पिछले लेखापरीक्षित तुलनपत्र के अनुसार एसएमएसई (विनिर्माण) हेतु प्लांट एवं मशीनरी का 15% और सेवाक्षेत्र के लिए 25% या कार्यशील पूंजी का 10% जो भी उच्च हो व डीएससीआर पर आधारित हो पर निम्नानुसार कैप के अधीन हो.
- बड़ौदा एमएसएमई केपेक्स कार्ड : न्यूनतम 25 लाख एवं अधिकतम 5 करोड़
- बड़ौदा एमएसएमई केपेक्स ऋण : न्यूनतम 25 लाख एवं अधिकतम 2 करोड़
प्रस्तावित एसटीएल के तहत पुन:भुगतान देयता सहित औसत सकल डीएससीआर किसी भी वर्ष 1.75 से कम न हो. किसी भी वर्ष एमएसई उधारकर्ता के लिए यह 1 से कम नहीं होना चाहिये और मध्यम एवं एसएमई विस्तारित उधारकर्ताओं के लिए यह 1.25 से कम नहीं होना चाहिए.
यह सुविधा निधि आधारित/या गैर निधि आधारित सीमाओं (अर्थात् साख पत्र निर्माण सहित) में यह सुनिश्चित करते हुए उपलब्ध करवायी जाएगी कि सकल ऋण समग्र सीमा से अधिक न हो.
- बड़ौदा एमएसएमई केपेक्स कार्ड : न्यूनतम 25 लाख एवं अधिकतम 5.00 करोड़. स्टैंड बाइ आवधिक ऋण, ऋण- सीमा की सुविधाओं को मंजूरी के समय अनुमोदित किया जाए और आवश्यकता पड़ने पर, बिना वित्तीय दस्तावेजों की पुनः प्रस्तुति के संवितरित किया जाए.
- बड़ौदा एमएसएमई केपेक्स ऋण : न्यूनतम 25 लाख एवं अधिकतम 2.00 करोड़. यदि किसी मामले में सक्षम प्राधिकारी द्वारा ऐसी स्टैंड बाइ सीमा निर्धारित और स्वीकृत नहीं है तो आवश्यक केपेक्स जरूरतों को इस योजना के तहत वित्त प्रदान किया जा सकता है.
मार्जिन
भूमि एवं भवन - 30%
प्लांट एवं मशीनरी - 25%
क्रेडिट रेटिंग के अनुसार
चुकौती
अधिस्थगन अवधि सहित 3 से 7 वर्ष