तकनीकी सहायता से ग्राहकों को अल्टरनेट डिलिवरी चैनलों के माध्यम से बाधा रहित एवं सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से, बैंक के स्थापना दिवस 20 जुलाई, 2016 पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने डेबिट कार्ड डिस्पेंसिंग कियॉस्क (एओके एवं डीसीडीके) के साथ एकाउंट ओपनिंग कियॉस्क नामक नवोन्मेषी सेल्फ सर्विस कियॉस्क का शुभारंभ किया है.
एकाउंट ओपनिंग कियॉस्क ग्राहकों को तत्काल खाता खोलना एवं गैर-वैयक्तिक डेबिट कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध कराता है. कियॉस्क तत्काल खाता खोलने के लिए ग्राहक को सेल्फ सर्विस विकल्प के साथ बैंक के मानक आवेदन प्रारूप के अनुरूप खाता खोलने की प्रक्रिया के डिजिटाइजेशन में समर्थ बनाता है एवं इसके माध्यम से ग्रीन पिन सुविधा-एक पूर्ण डिजिटल प्रक्रिया के साथ तत्काल गैर-वैयक्तिक डेबिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है.